डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को किया महामारी घोषित,उत्तरकाशी में भी जिलाधिकारी ने सभी से एतिहात बरतने की अपील की
उत्तरकाशी
डब्ल्यूएचओ द्वारा नोबल कोरोना को अंतराष्ट्रीय महामारी घोषित किये जाने को लेकर जिलाधिकारी ने एक आवश्यक बैठक बुलायी जिसमे भारत मे भी सरकार द्वारा महामारी के प्रसार को रोकने एवं बचाव के निर्देश दिये गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने समस्त उप जिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत के साथ टीम गठित कर प्रतिदिन एटीएम/पेट्रोल पम्प एवं बस स्टेशन समेत भीड़-भाड़ वाले स्थानों की साफ-सफाई एवं दैनिक रूप से फोगिंग करने के निर्देश दिए है। एआरटीओ को सभी टेक्सी,ट्रक,बस यूनियन के वाहनों की सोडियम हाइड्रो क्लोराइड से सफाई सुनिश्चित कराने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि गैस गोदामों,पेट्रोल पम्पों समेत प्रतिष्ठित स्थानों में अधिकांश लोगों की ज्यादा भीड़ लगी रहती है। लोगों को अनावश्यक भीड़-भाड़ वाले इलाके में प्रवेश करने पर जागरूक किया जाय। ताकि कोरोना वायरस के प्रति लोग सतर्क व जागरूक हो सके। यदि किसी नागरिक द्वारा अति आवश्यक कार्यों से ऐसे स्थानों पर प्रवेश किया जाता है तो ऐसी स्थिति में एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से कम से कम एक मीटर की दूरी का फासला रखने को कहा जाय।
बैठक में डीएफओ संदीप कुमार, सीएमओ डॉ डीपी जोशी,एडीएम तीर्थपाल सिंह,ओसी चतर चौहान,सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें