गांव में आनेजाने वालो को करवाना होगा पहले स्वास्थ्य परीक्षण

उत्तरकाशी



ग्राम प्रधान पार्वती रमोला ने अपनी ग्राम सभा ओंगी मे कोविड कोरोना वायरस के फैलते  संक्रमण को देखते हुए साधु सन्यासी और काम कर रहे मजदूरों का स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर जांच करवाई और तभी अपनी ग्राम सभा मे आने जाने की अनुमति दी  उन्होंने आसपास की  सभी ग्राम सभा के प्रधानों से अपील की और कहा गांव के अंदर आने से पहले एतिहातन के तौर पर सभी ऐसा करवाये सतर्कता ही इस वायरस की रोठाम होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार