"गंगोत्री मेल" की खबर का बड़ा असर : भटवाड़ी के दुकानदारों को अब अपनी दुकानों में रेट लिस्ट लगाकर बेचना होगा सामान, प्रशासन ने दिए निर्देश
उत्तरकाशी
"गंगोत्री मेल" न्यूज पोर्टल की खबर का बहुत बड़ा असर हुआ है। देर से ही सही तहसील प्रशासन जगा तो सही और भटवाड़ी के दुकानदारों को रेट लिस्ट लगाने के आदेश जारी कर दिए।
आपको बता दे "गंगोत्री मेल" न्यूज पोर्टल ने लगातार भटवाड़ी में दुकानदारों की मनमानी की खबर प्रचारित और प्रसारित कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन किया है। देर में ही सही तहसील प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार मंगल मोहन के नेतृत्व में एक टीम भटवाड़ी बाजार में सभी दुकानदारों की दुकानों में छापेमारी की और सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करके समान बेचने तथा उनके समान के स्टॉक की पूरी जानकारी बताने के निर्देश दिए और कहा कि ऐसा न करने वालो पर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। देखना अब यह होगा कि तहसील प्रशासन के निर्देशों का पालन भटवाड़ी के दुकानदार कितना करते है ये तो आने वाला समय ही बताएगा फिलहाल इस कार्यवाही से कई दुकानदारों के कानों में जु तक नही रेंगे रेट में कोई कमी नही की बृहस्पतिबार को भी खूब लूटपाट करते रहे।और अब अधिकतर दुकानदारों का यह कहना है कि चावल,चीनी,आटा, मसाले आदि कई आवश्यक चीजो का स्टॉक अब समाप्त हो गया और प्रशासन से जल्द ही आवश्यक समान को मंगवाने की मांग की। वही दूसरी तरफ कई लोग यह मान रहे हैं कि दुकानदारों पर शक्ति होने के कारण दुकानों में समान खत्म होने का बहाना कर गोदामो में जमा कर रहे है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें