जनता कर्फ्यू का जौनपुर के कई बाजारों व धनोल्टी मे दिखा असर
धनोल्टी
दुनिया मे तेजी से फेल रहे covid-19 कोरोना वायरस महामारी को लेकर देश के प्रधानन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के निवेदन पर जंहा पुरे देश मे जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला वंही टिहरी जनपद के थत्युड , भवान, नैनबाग व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल धनोल्टी, कैमटी फाल मे लोग अपने घरो पर ही दिखे वंही बाजार खाली व सुनसान रहे|
व्यापार मण्डल थत्युड के अध्यक्ष दीपक सजवाण ने बताया की जनता कर्फ्यू को लेकर उन्होने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्री 9 बजे तक दुकानो को बन्द रखने का निर्णय लिया था |
कोरोना वायरस महामारी को लेकर लगे जनता कर्फ्यू का भी लोगो ने स्वागत किया |
वंही पर्यटक स्थल धनोल्टी मे पहले ही इकोपार्क व अन्य घुमने की जगह बन्द कर दी गई है जिस कारण यंहा शैलानियो का आना विल्कुल बन्द हो गया है जनता कर्फ्यू को देखते हुए धनोल्टी मे भी लोग अपने घरो पर ही रहे वंही धनोल्टी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रघुवीर रमोला ने कहा की इस भयावह महामारी के समय वह देश के साथ है सरकार व स्वास्थ्य महकमा जो भी निर्णय लेता है सभी को उसका पालन करना चाहिए |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें