कोविड कोरोना वायरस पर उत्तरकाशी की नेहा और देवेश ने कविता के माध्यम से युवाओं के लिए पेस की नजीर
कविता को सुनने के लिए लिंक यूट्यूब चैनल "गंगोत्री मेल"" पर क्लिक करे।
उत्तरकाशी
जहा पूरा विश्व कोविड कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में लगा है और वही कुछ युवा अनावश्यक सड़को पर घूम रहे हैं उनके लिए नजीर पेस की है उत्तरकाशी के इन दो भाई बहिन नेहा और देवेश नौटियाल ने इन दोनों ने कोरोना पर अपनी कविता बनाकर देश के उन युवाओं को आइना दिखाया है जो मोटर साइकिल लेकर लोक डाउन के दौरान अनावश्यक घूम रहे हैं ये दोनों भाई बहिन युवाओं के लिए प्रेरणा के श्रोत है। "गंगोत्री मैल" परिवार सलाम करता है इनकी देश भक्ति को।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें