नौगांव विकासखण्ड के कई मोटर मार्गों में आजतक नही हो पाया डामरीकरण और चौड़ीकरण का काम
उत्तरकाशी
समाज सेवी सोवत सिंह राणा ने नौगांव विकासखण्ड के अलग अलग मोटर मार्गों के चौड़ीकरण और डामरीकरण के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मांग की है।
श्री राणा ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को सरकार को भेजे ज्ञापन में लिखा है कि नौगांव क्षेत्र में कई गांव बड़ी आबादी वाले है जिनमे कई ऐसे है जो कि आज भी सड़क मार्ग से बंचित है और कुछ ऐसे है जिनमे सड़क तो बनी हुई है या तो संकरी बनी हुई है या फिर डामरीकरण नही हो पाया है जिस कारण इन मोटर मार्ग में सफर करने वाले ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बरसात में तो इन मोटर मार्गो में सफर करना जान जोखिम भरा हो जाता है समाज सेवी सोवत सिंह राणा ने चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग डामरीकरण,गढ़ अम्बेडकर मोटर मार्ग का चौड़ीकरण व डामरीकरण,सराणाचक मोटर मार्ग के निर्माण के लिए पत्र लिखकर मांग की है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें