नोगांव के काश्तकारों ने डीएम डा0 आशीष चौहान का जताया आभार,डीएम ने काश्तकारों की नगदी फसलों को मंडी तक पहुचाने की अनुमति दी

उत्तरकाशी



नौगांव क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सोवत राणा ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ आशीष चौहान  को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उन्होंने मेरे प्रार्थना पत्र  पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत चोपड़ा व कसलाना के कास्तकारों के लिए चोपड़ा से विकासनगर व देहरादून मंडी तक मटर व विनस की नगदी फसलों को पहुचाने  के लिए दो गाड़ियों की अनुमति दे दी  है अब क्षेत्र में किसी भी कास्तकारों को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी सभी किसानों को उनकी नगदी फसल का सही मूल्य मिल पाएगा श्री राणा ने बताया कि डीएम उत्तरकाशी ने कहा कि नोगांव क्षेत्र में अन्य कोई समस्या होगी तो उसे भी दूर किया जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार