पौड़ी : कोट ब्लाक की चार महिलाओं को भालु ने किया गया घायल ,दो महिलाओं को एम्स ऋषिकेश के लिए किया रेफर

पौड़ी



पौड़ी जिले के  कोर्ट ब्लॉक की चार महिलाएं  हमेशा की तरह जंगल में घास काटने गई थी जिन पर भालु ने अचानक  हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया महिलाओं के सोर मचाने पर आसपास के लोगो इक्कठा हुए जिनको देखकर भालू वहां से भाग गया ग्रामीणों ने प्राथिमिक उपचार  के लिए उन्हें पौड़ी चिकित्सालय में लाया  दो महिलाओं की स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया है।और हेलीकॉप्टर के माध्यम से इन महिलाओं को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। महिलाओं को महाकाल सेना ने रांशी हेलीपेड तक पहुचाने में मदद की फिलहाल उनका एम्स में उपचार चल रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार