पौड़ी : लोक डाउन के दौरान बाहर आने जाने की अनुमति के लिए परगना मजिस्ट्रेटो की नियुक्ति की

पौड़ी



जिलाधिकारी पौड़ी धीरज सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा  कि प्राय लॉक डाउन के दौरान यह देखा जा रहा है कि  जनपद में या जनपद के बाहर आवश्यक काम होस्पिटल / अन्य आवश्यकता के लिए आने जाने वालों लोग जनपद में अनुमति के लिए आ रहे हैं अब उनको जनपद में आने की जरूरत नही होगी उनके लिए अनुमति निर्गत करने के लिए  सम्वन्धित परगना मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गयी है। सम्वन्धित परगना मजिस्ट्रेट को अपनी समस्या से अवगत कराएं यदि उनको लगता है कि लोक डाउन के दौरान अनुमति मागने वाले का बाहर जाना आवश्यक होगा यदि आपकी बताई समस्या से वे संतुष्ट होते है तभी जनपद से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार