पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण बोले यह समय हमारे लिए कठिन परीक्षा से कम नही है, अपने धैर्य और सावधानी से ही हम सब इस वैश्विक महामारी को हरा सकते है।

उत्तरकाशी


पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने कहा कि कोरोना वायरस  वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सरकार के साथ खड़ी है, इस मुश्किल वक्त मे हम सबको एकजुटता से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि आज उत्तरकाशी सहित पूरे राज्य भर के हजारों लोग बाहरी प्रदेशों में फंसे हैं,  जिनकी सुरक्षा और खाने की जिम्मेदारी भी हमारी है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माध्यम से देश की उन सभी राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि उतरकाशी के सभी लोगों के खाने-पीने, रहने एवं सुरक्षा के सम्पूर्ण इंतजाम करें। श्री सजवाण जी ने ये भी कहा कि लॉकडाउन के चलते जो बाहरी राज्यों के लोग उत्तरकाशी में हैं, उनकी मदद के लिए हम सभी को प्रशासन के सहयोग से और अपनी क्षमता से हर संभव मदद करनी होगी उन्होंने जिला प्रशासन को  एक अलग से कंट्रोल रूम बनाने का सुझाव भी दिया! ताकि उस कंट्रोल रूम के माध्यम से हम सभी की पर्याप्त मदद कर सके। उन्होंने इस महामारी से लड़ने के लिए सक्षम लोगों से अपील की है कि इस मुश्किल वक्त में लोगो की मदद के लिए आगे आये!। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए उन्होंने एक बार फिर लोगों से विनम्र अनुरोध किया है कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकले यह समय हम सबके लिए किसी परीक्षा से कम नही है, अपने धैर्य और सावधानी से ही हम सब इस वैश्विक महामारी को हरा सकते है।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार