पुलिस और पालिका के लोगो ने चंबा कस्वे में जरूरत मंद लोगो को बांटी रसद किट

टिहरी


थाना चम्बा पुलिस के द्वारा लॉक डाउन से काम न मिलने के कारण जिन परिवारों को अपनी आजीविका /परिवार को पालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें उनके घर जाकर 15 दिन का रसद सामग्री उपलब्ध करवाई गई।  जो निम्न वत है।

रुकमा देवी पत्नी मेहर सिंह ग्राम-मंज्याड जिनके पति विगत 25 वर्षो से विकलांग है।कस्बा,श्रीमती रीना पत्नी राजपाल जो लोहार का कार्य करते हैं जिनके 8 सदस्यों का परिवार है।,बृजेश पुत्र मांगेराम बाल्मीकि बस्ती जिसके 04सदस्यों का परिवार है, अखिलेश पुत्र मांगेराम 05 सदस्यों का परिवार है,मनोज पुत्र राजाराम जो नेपाल निवासी है उसका परिवार भी साथ में है।

,श्रीमती सुमन कोठरी पत्नी स्व0 आशुतोष कोठारी निवासी हडम मल्ला जिनके पति की मृत्यु  हो गयी ।इनके परिवार में इनके 03 छोटे वच्चे भी है।

पालिका क्षेत्र चंबा में भी पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने लोगो के  सहयोग द्वारा दी गई राशन किट को पालिका के सम्मानित सदस्य शक्ति प्रसाद जोशी ने गरीब व्यक्तियों,मजदूरों को वितरण किया गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार