संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत ,मायके पक्ष वाले सास और पति पर लगा रहे हत्या का आरोप

उत्तरकाशी-- 


चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के कपराड़ा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत  हो गयी जिस कारण क्षेत्र में शनशनी फेल गयी है। मायके वालों ने महिला की सास व पति  पर महिला की हत्या का आरोप लगाकर इनकी गिरप्तारी की मांग कर रहे हैं।राजस्व उप निरीक्षक की टीम ने मौके पहुचकर शब को कब्जे में लेकर  छानबीन शुरू कर दिया है यह घटना कल देर शाम की है  चिन्यालीसौड़ विकासखंड के  में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई  बता दें कि महिला के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि ससुराल पक्ष वाले आये दिन महिला को दहेज के लिए उत्पीड़न करते रहते थे यहां तक कई बार  जब महिला की सास और पति ने काफी ज्यादा उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था तो महिला किसी तरह जान बचाकर भागकर अपने मायके में आती थी उनका कहना है कि कई बार महिला के मायके पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष वालों को समझाया था कि उत्पीड़न करना बंद कर दें किन्तु वे नही माने आये दिन महिला की सास और पति महिला के साथ मारपीट करते थे। आजकल जब महिला अपने मायके में ही रह रही थी तो जबरन महिला का पति आया और महिला को ले गया और ससुराल में उसकी पिटाई की और देर सगम को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का सब पड़ा मिला वहीं महिला के मायके पक्ष वालों ने  प्रार्थना पत्र लिखकर जिला प्रशासन को उक्त घटना से अवगत कराया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। 



 

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार