टिहरी : ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्यों ने शुक्री गांव में किया हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज
टिहरी
टिहरी जिले में प्रताप नगर विकासखण्ड के शुक्री गांव की प्रधान कविता कुड़ियाल ने बताया कि वीडीओ शंकर पंवार के द्वारा हाइपोक्लोराइट गांव के सभी सार्वजनिक स्थानों ( जल स्रोतों के आसपास एवं पंचायत भवन आदि ) को सेनेटाइजिंग करने के लिए तथा गांव के वार्ड सदस्यों के साथ मिलकर सभी सार्वजनिक जगहों को सेनेटाइज किया जा रहा है और आने वाले कुछ दिनों तक यह किया जाएगा |
उन्होंने बताया कि विभिन्न देशों सहित हमारे भारतवर्ष में तेजी से फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे |
इसी बीच गांव में भी इस महामारी को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है |हर एक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, और , लॉकडॉउन का सही तरीके से पालन किया जाए |
हमारा कर्तव्य बनता है कि अपनी सुरक्षा के साथ साथ सभी ग्रामवासियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें, हम सभी को इस वायरस से डरने की बजाय केवल सतर्कता बरतने की जरूरत है, किसी के संपर्क में ना रहे संयम में ही सुरक्षा है देश का हर एक नागरिक सुरक्षित तो देश सुरक्षित , कोरोना से बचाव ही सुरक्षा है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें