टिहरी जिले में भी लोग दिनभर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते रहे


  1. टिहरी



टिहरी जिले में जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा । टिहरी बाजार,बोराड़ी चम्बा नागिनी मै  सम्पूर्ण बाजार बंद रहा लोग घरों में ही रहे जिस कारण जनता कर्फ्यू सफल रहा। टिहरी मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों आराकोट चौपडियाल गांव जडीपानी बादशाहीथौल रानीचौरी सभी जगहों पर लोग अपने ही घरों में रहे। श्याम 5:00 बजते ही लोगों ने घरों से बाहर निकलकर घंटी थाली ताली बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग का ऐलान किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार