उत्तरकाशी : ऊचाई पर जाकर जीवन की सच्चाई का पता चलता है : चन्द्रप्रभा एतवाल,सुमन सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन
उत्तरकाशी
भारत विकास परिषद वीरांगना शाखा उत्तरकाशी तथा हिंदी साहित्य मंच की और से सुमन सभागार में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी मुख्यातिथि प्रसिद्ध पर्वतारोही चन्द्रप्रभा एतवाल रही ।
कार्यक्रम की सुरुआत महिलाओं ने दीप प्रज्वलित व बंदेमातरम गीत गाकर और एक दूसरे को गुलाल लगाकर किया इसके बाद कार्यक्रम में कवित्रि महिलाओं ने महिला दिवस पर अपनी अपनी कविताओं का पाठ किया और बतौर मुख्यातिथि रूप में महिलाओं को संबोधित करते हुए 70 वर्षीय प्रसिद्ध पर्वतारोही चन्द्रप्रभा एतवाल ने महिलाओं के बीच अपने अनुभव शेयर किए उन्होंने बताया कि अपनी असली जीवन की सच्चाई ऊचाई पर जाकर पता लगती है और अपनों का पता ऊचाई पर जाकर ही लगता है कौन कितना सहयोग करता है संघर्ष करना ही जीवन का हिस्सा है,प्रभावती गौड़ ने भी अपने जीवन के संघर्षों को महिलाओं के बीच रखे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने महिलाओं को मजबूत रहकर समाज का मुकाबला करने की नसियत दी,डा0 राखी पंचौला ने अपने संबोधन मे कहा कि महिला सृष्टि की सृजन करता है जब महिलाएं स्वाभलमभी होंगी तभी किसी देश का विकास सम्भव है कार्यक्रम में गुड़िया देवी और पवना सेमवाल को सम्मानित किया गया क्यो कि इन दोनों महिलाओं ने स्वयं के कंधों पर घर का भार उठाया और स्वयं तथा घर के लोगो को मजबूत किया कार्यक्रम में अध्यापिका साधना जोशी ने चन्द्रप्रभा एतवाल को स्वलिखित काव्य पुस्तक भेंट की कार्यक्रम में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगरपालिका परिषद बड़ाहाट उत्तरकाशी के समूहों की महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मौके पर सविता भट्ट,दीपा चन्दोक, रजनी चमोली,डा मीना ,उषा जोशी,उर्मिला सेमल्टी,सरिता भण्डारी,डा अंजू सेमवाल,गीता गैरोला,नेहा नौटियाल जगदीश रतूड़ी (सिटी मिशन मैनेजर)
नेहा,हर्षा रावत,सुमनी राणा,ललिता सेमवाल,जया,उषा भट्ट,पीएलवी राजेश रतूड़ी,कल्पना,सुनीता आदि के अलावा सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें