संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भटवाड़ी कस्वे के फ्रंट लाइन कोरोना योद्धा सम्मानित

चित्र
भटवाड़ी तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं पीएचसी भटवाड़ी , पशु चिकित्सालय भटवाड़ी व कस्वे में मेडिकल स्टोर फार्मशिष्ट,सफाई कर्मचारियों  को ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत ने माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया और सभी को कोरोनाकाल के  समय मे तन मन से काम करने के लिए  धन्यवाद दिया पीएचसी भटवाड़ी के प्रभारी डा0 के एस राणा ने कहा कि ज्येष्ठ प्रमुख की इस पहल से स्वास्थ्यकर्मी उत्साहित है  नॉट : खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे  https://youtu.be/iZjKsT4b-Zg

ज्येष्ठ प्रमुख भटवाड़ी मनोज रावत ने कोरोना योद्धाओं को बांटे मास्क, सेनिटाइजर और हेंडवास

चित्र
भटवाड़ी ज्येष्ठ प्रमुख भटवाड़ी मनोज रावत ने आज तहसील मुख्यालय में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं को मास्क,सेनिटाइजर और हेंडवास वितरित किये उनके द्वारा पुलिस चौकी,तहसील प्रशासन,बैंक कर्मचारियों, दुकानदारों और आम राहगीरों को मास्क पहनाए गए और सभी को सेनिटाइजर व हेंडवास वितरित कर लोगो को कोरोना वायरस से बचने का संदेश दिया गया। तथा कस्वे में रहने वाले सभी लोगो से सामाजिक दूरी बनाए जाने तथा बाहर निकलने पर बिना मास्क पहनकर न निकलने की अपील की। नॉट : खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे। https://youtu.be/eeX2fIC_wz8

पीएचसी भटवाड़ी में कोविड-19 संक्रमण बचाव को लेकर कार्यशाला आयोजित

चित्र
उत्तरकाशी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में डा0 के एस राणा की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण से बचाव कैसे किया जाय को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। पीएचसी भटवाड़ी में एनसीसी,स्काउट गाइड,एनएसएस,रेंजर्स रोवर्स के सदस्यों को पीएचसी भटवाड़ी प्रभारी के एस राणा ने कार्यशाला में उपस्थित लोगों को कोविड-19 क्या है और इससे कैसे बचाव किया जाय इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी वही उन्होंने सभी से उम्मीद की है कि सभी स्वयं सेवक यहां से प्रशिक्षण लेकर अन्य लोगो को जागरूक करे कार्यशाला में बीएचओ धनेश रमोला और बीआरसी रामप्रकाश रावत ने भी प्रतिभागियों को कोविड-19 वायरस के बचाव के बारे में जानकारी दी।

क्षेप अंकिता राणा ने घर घर जाकर लोगो को बांटे मास्क और साबुन , लोगो से की लोकडाउन का सही तरीके से पालन करने की अपील

चित्र
उत्तरकाशी क्षेत्र पंचायत अंकिता राणा और भाजपा नेता विपिन राणा ने अपने क्षेत्र पंचायत क्षेत्र रैथल,बन्द्राणी और नटिन में घर घर जाकर लोगो के हाल जाने तथा मास्क और साबुन वितरित किये और लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा सभी से अपने अपने घरों में रहकर के देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री के आदेशों का निष्ठापूर्वक पालन करने की अपील की और कहा कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले तभी हम इस विनाशकारी महामारी को हराने में सफल होने।

सनातन दिव्य सद्भाव मंडल ट्रस्ट के सदस्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 हजार की धन राशी दी

चित्र
उत्तरकाशी सनातन दिव्य सद्भाव मंडल के सदस्य इस संकटकाल में उत्तराखंड सरकार हो हर जगह से यथा सम्भव धन राशी एकत्रित कर संस्था के सदस्यों  के द्वारा धर्मपुर विधायक विनोद चमोली को कोरोना महामारी से निपटने के लिए  मुख्यमंत्री  राहत कोष के लिए इक्कीस हजार रुपये की धन राशी भेंट की उक्त जानकारी संस्था के संस्थापक शांति भाई "मानस प्रेमी" ने दी।

कोरोना महामारी में मजबूत प्रतिरोधक क्षमता व स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है- डा0 प्रशांत थपलियाल

चित्र
देहरादून उत्तरकाशी। कोरोना महामारी के विरुद्ध घोषित युद्ध में विजय प्राप्ति हेतु मजबूत राजनैतिक इच्छाशक्ति, व्यापक रुप से स्वास्थ्य सेवाओं का प्रसार, जीवन रक्षक प्रणालियों एवं दवाओं की उपलब्धता, वृहद स्वच्छता अभियान, प्रभावशाली कोरोना जांच किट की समुचित उपलब्धता, विशेषज्ञों द्वारा सुझाए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी निर्देशों का अनुपालन और जनता के संवेदीकरण की आवश्यकता है. कोरोना नियंत्रण भारतीय परिप्रेक्ष्य में एक अत्यन्त चुनौती पूर्ण कार्य है क्योंकि आबादी का बड़ा हिस्सा अशिक्षित एवं निर्धन है. जिनके लिए लॉक डाउन ने भोजन एवं दैनंदिन आवश्यकताओं की आपूर्ति की समस्या उत्पन्न कर दी है और आबादी का कुछ हिस्सा विभिन्न प्रकार के पूर्वाग्रहों से ग्रस्त है. सरकार एवं परोपकारी समाज के अनथक प्रयासों से यद्यपि इस दिशा में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं. फिर भी चुनौतियां मुँह बायें खड़ी है. इन चुनौतियोँ से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर परोपकारीकार्यक्रमों  का आयोजन, जन मानस में भावनात्मक शक्ति का विकास और  स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना भी एक प्रमुख भूमिका निभाएगा. प्रकृत...

विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, दोनों धामों में कपाट उद्धघाटन के केवल सीमित तीर्थ पुरोहित ही रहे साक्षी, लोकडाउन का हुआ पूर्णतया पालन

चित्र
उत्तरकाशी विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोल दिये गए हैं हालांकि इस वर्ष दोनों धामो में केवल तीर्थ पुरोहितों और प्रशासन के आला अधिकारी ही इस पुण्य पर्व के साक्षी रहे। आपको बतादे आज अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर  गंगोत्री धाम में कपाट श्रद्धालुओं के लिए 12.35 मिनट पर खोल दिये गए हैं । वंही दूसरी और  यमुनोत्री धाम के कपाट मुहूर्तानुसार 12. 41मिनट पर खोल दिये गये हैं । गंगोत्री धाम मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि कपाट खुलने पर  प्रथम पूजा देश के प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की गयी ताकि उन्हें  माँ गंगा कोरोना जैसी  महामारी से लड़ने हेतु शक्ति प्रदान करे इसके लिए माँ गंगा से प्रार्थना की । माँ गंगा की भोग मूर्ति को गर्व गृह में रखने से पहले गंगा सहस्त्रनाम का पाठ   और वैदिक मंत्रोचार के साथ रोहिणी अमृत योग की शुभ वेला पर माँ गंगा की भोग मूर्ति को मन्दिर के गर्व गृह में स्थापित कर दिया गया अगले छः माह तक  गंगोत्री धाम में ही भक्त श्रद्धालुओं को माँ गंगा के दर्शन होंगे   यमुनौत्री ध...

माँ गंगा का जलसा गंगोत्री धाम के लिए रवाना ,रात्रि प्रवास भैरवघाटी में होगा

उत्तरकाशी जहा मा गंगा की उट्सब यात्रा में पूर्व के वर्षों में हजारों की संखया में भक्त श्रद्धालु शिरकत करते थे वही इस वर्ष कोविड कोरोना महामारी के चलते केवल सीमित लोगो को जलसे में सम्मलित होने की प्रशासन ने परमिशन दी है। गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखबा) से आज गंगा की डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई है।  माँ गंगा की डोली आज रात्रि विश्राम भैरव मंदिर (भैरवघाटी) में करेंगी व 26 अप्रैल को सुबह गंगोत्री धाम पहुंचेगी। जहां गंगा पूजन, गंगा सहस्त्रनाम पाठ एवं विशेष पूजा अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रोहिणी अमृत योग की शुभ बेला पर दोपहर 12:35 बजे सादगीपूर्ण ढंग से गंगोत्री धाम के कपाट दर्शनाथ के लिये खोल दिए जाएंगे।          उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी की मौजूदगी में सिर्फ तीर्थ पुरोहितों द्वारा ही माँ गंगा की उत्सव डोली को रवाना किया गया। कोई भी तीर्थ यात्री, श्रद्धालु मौजूद नही था। इस अवसर पर मुखबा गांव व तीर्थ पुरोहितों द्वारा सामाजिक दूरी(सोशल डिस्टेंस)का पूर्ण अनुपालन किया गया ।   नॉट : खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी ...

12 बजकर 20 मिनट पर माँ गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए होगी रवाना

चित्र
गंगोत्री धाम माँ गंगा की उत्सव डोली अपने सीत्कालीन प्रभास मुखवा से मुहूर्तनुसार 12 बजकर 20 मिनट पर गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी उक्त जानकारी मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने दी। बतादे अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे शनिवार को मुहूर्तानुसार 12 बजकर 20 मिनट पर मा गंगा की भोग मूर्ति को गर्व गृह से बाहर निकाला जाएगा और जलसे के रूप में डोली में बैठाकर गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी रात्रि विश्राम भैरवघाटी स्थित भेरव बाबा के मन्दिर में होगा रविबार को प्रातः पूजा अर्चना के पश्चात माँ गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए पुनः प्रस्थान करेगी जहा पर अक्षय तृतीया पर्व मुहूर्त के अनुसार 12 बजकर 30 मिनट पर माँ गंगा की भोग मूर्ति को मन्दिर के गर्व गृह में स्थापित किया जाएगा   

उत्तरकाशी बाईपास बड़ेथी के पास घनघोर अंधरे में ड्यूटी करने को मजबूर है पुलिस,होमगार्ड के जवान

उत्तरकाशी उत्तरकाशी जनपद में लोग लोकडाउन का पूर्णतया पालन कर रहे हैं इसको पालन करवाने में पुलिस और होमगार्ड के जवानों की अहम भूमिका है। किन्तु जब प्रशासन इन जवानों की सुविधाओं को नजरअंदाज करे तो बात गले नही उत्तर रही है इसके बावजूद बिना शिकवा किये अंधेरे में ड्यूटी करने को मजबूत है पुलिस और होमगार्ड के जवान । हमारी टीम ने जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी आसपास का सर्वे किया और देखा बाजार वाले एरिया में 5,6 पुलिसकर्मी एक साथ दिखे और जब हम और आगे बढे तो उत्तरकाशी बाईपास बड़ेथी के पास देखा तो घनघोर अंधेरे में 1 पुलिस और 1 होमगार्ड के जवान ड्यूटी करते दिखे जब उनके पास जाकर उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि 8-8 घण्टे की ड्यूटी करते है जहां पर ड्यूटी कर रहे है वहां पर रात के समय  लाइट की कोई ब्यवस्था नही है बिना शिकवा किये घनघोर अंधेरे मेंअपनी ड्यूटी निभा रहे हैं धन्य है इनकी निष्ठा प्रशासन को चाहिए कि जिले की ऐसी सभी जगहों को चिन्हित कर ड्यूटी करने वालों सिपाहियों के लिए विधुत ब्यवस्था सुचारू करे ताकि इनको रात के समय दिक्कतों का सामना न करना पड़े।   नॉट खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक ...

होमगार्ड का जवान ड्यूटी में रहकर कर रहा है स्व निर्मित मास्क बातकर कर रहा है समाज सेवा

चित्र
भटवाड़ी इस कोरोना महामारी ने खाकी वर्दी के मायने ही बदल दिए है जहा पहले लोगो में खाकी वर्दी वालो के प्रति अनेक भ्रांतियां थी वही आज खाकी वर्दी वालो ने अपने कारनामो से लोगो के दिलो में जगह बना ली है जिसका जीता जागता उदाहरण जखोल गांव निवासी होमगार्ड अजयपाल रावत भटवाड़ी पुलिस चौकी में तैनात ने किया है। आपको बता दे होमगार्ड की नोकरी यानी अल्प वेतन भोगी अपनी छोटी सी तनख्वा में इस होम गार्ड के जवान ने घर मे कपड़ा लेजाकर 200 से ऊपर मास्क घर मे निर्मित कर जिन लोगो के मास्क नही पहने है उन्हें ड्यूटी के दौरान मास्क बांट रहा है ताकि लोगो मे कोविड कोरोना का वायरस का संक्रमण न फैल सके इस होमगार्ड के जवान ने यह सावित कर दिया है कि इसके द्वारा निष्ठा पूर्वक ड्यूटी ही नही की जाती है बल्कि ड्यूटी में रहकर समाज सेवा भी की जा सकती है केवल मन मे समाज सेवा का जज्बा होना चाहिए।

कोरोना की लड़ाई में आगे आये कई सामाजि व्यक्ति ,85 वर्षीय बुजुर्ग ने प्रधानमंत्री केयर फंड में कराये 25 हजार रुपये जमा ,पूर्व सैनिक ने 10 हजार दिए प्रधानमंत्री केयर फंड में दान

पुरोला कोरोना वैश्विक माहमारी के लड़ने के लिए जहाँ पूर्व में पुरोला से कई सेवनिवृत ,सामाजिक व बचों ने प्रधानमंत्री केयर फंड में अपने सामर्थ्य अनुसार दान दिए वहीं इस कड़ी में पुरोला गांव निवासी पंडित रामेश्वर प्रसाद नोटियाल व पूर्व सैनिक युद्धवीर सिह असवाल ने भी अपना योगदान दिया है मंगलवार को कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए इस संकट की घड़ी में जहाँ देश प्रदेश से अनेकों लोग किसी न किसी रूप में अपना योगदान दे रहे हैं वहीं  पुरोला गांव निवासी 85 वर्षीय पंडित रामेश्वर प्रसाद नोटियाल जो कि पंडिताई से अपना जीवन यापन चलाते है ने अपनी जीवन की अमूल्य नीधि से  25 हजार का ड्राफ्ट प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा करने को एस डी एम पुरोला मनीष कुमार को सौंपा वहीँ दूसरी ओर जीवनभर देश की सेवा कर अब एस एस बी से सेवनिवृत हुए युद्धवीर सिह असवाल ने भी कोरोना माहमारी से लड़ने के लिए अपनी अमूल्य नीधि से 10 हजार रुपये प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा करवा कर  कोरोना माहमारी से लड़ने में अपना योगदान दिया

श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्रों से ऑनलाइन अध्यन्न करने की अपील

उत्तरकाशी   श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी के  साहित्याचार्य डा0 डीपी नौटियाल ने सभी मेधावी छात्रों से अनुरोध किया है कि  वह अपने विषय का हमसे ऑनलाइन अध्ययन कर सकते हैं और कुछ छात्रों ने ऑनलाइन अपने-अपने विषय मे पड़ना शुरू कर दिया हैं और हम उन्हें ऑनलाइन अध्यापन करा रहे हैं उन्होंने सभी छात्रों से अनुरोध किया है कि वे अपने अपने विषय की पुस्तकों का अध्ययन करें और जहां कठिनाईयां हो वहां व्हाट्सएप के माध्यम या मुझे जीमेल में भी सन्देश भेजकर सम्पर्क कर  सकते हैं  मेरा जीमेल एड्रेस है dwarikap18@gmail.com श्री नौटियाल ने बताया कि लोकडाउन को खुलने में अभी न जाने कितना समय लगेगा इसलिए इनके के द्वारा फिहाल ऑनलाइन पढ़ाने का निर्णय लिया गया है ताकि छात्रों को आने वाले समय मे दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

भटवाड़ी में मित्र पुलिस करा रही है सोशल डिस्टनसिंग का कड़ाई से पालन

भटवाड़ी https://youtu.be/Zhw578Ys_-k उत्तराखंड की मित्र पुलिस अपराधियों के लिए सख्त ,आपदाओं में देवदूत ,बेसहाराओं के लिए सहारा और नियम पालन में कड़ी जिसकी बानगी भटवाड़ी कस्वे में देखी जा सकती है। आपको बता दे भटवाड़ी कस्वे में कुछ दिनों से पुलिस 7 बजे से 1 बजे तक सोशल डिस्टनसिंग का पालन कराए  जाने के लिए कड़ी दिखाई दे रही है पुलिस के द्वारा सार्वजनिक स्थानों में सोशल डिस्टनसिंग का पालन न करने वालो और अनावश्यक बाजार में घूमने वालो के साथ कड़ाई से पेस आ रही है तथा शोसल डिस्टनसिंग का पालन न करने पर लोकडाउन के बाद कई दुकानों में भीड़भाड़ होने पर चालान काटकर चेतावनी दी है यदि दुबारा दुकानों में भीड़भाड़ दिखी जाती है तो उसके खिलाप कड़ी कार्यवाही की जाएगी इसके अलावा सस्ते गल्ले की दुकान पर भी भटवाड़ी चौकी प्रभारी अश्वनी बलूनी स्वयं सोशल डिस्टनसिंग का कड़ाई से पालन करवाते नजर आ रहे हैं।   नॉट : खबर की वीडियो देखने के लिए ऊपर लिखी लिंक को क्लिक करे।

लोकडाउन उलंघन मामले में 50 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,  प्रतिबंध के बाबजूद भी जखोल मेले में जुटे कई लोग, पांच नामजद समेत 50 लोगो के खिलाफ थाना मोरी में मुकदमा दर्ज

पुरोला/मोरी लोकडाउन उलंघन मामले में थाना मोरि पुलिस ने जखोल मेले में पहंचे पांच नामजद ग्रामीणों समेत 50 लोगों के खिलाफ 188 आई पी सी व 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपितों पर लोकडाउन में धारा 144 लागू होने के बाबजूद भी दिए गए निर्देशों का पालन न कर मंदिर परिसर में एकत्रित होने का आरोप है शुक्रवार को परम्परागत रूप से हर वर्ष जखोल गांव में पँचगाई, बडासु,अडोर पट्टियों के 22गांव का सोमेश्वर महाराज मंदिर जखोल में मेला लगता है किंतु कोरोना वैश्विक माहमारी के चलते इस वर्ष लोकडाउन व धारा 144 के लागू होने के शासन के निर्देसनुसार सभी मेले व सार्वजनिक उत्सव पर रोक लगाई गई थी किंतु शुक्रवार को जखोल सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कई लोग एकत्रित हुए जिस पर मोरि पुलिस ने पांच नामजद किशन राणा पुत्र रघुबीर सिह,सूरत सिह पुत्र चतर सिह,रामप्रसाद नोटियाल पुत्र अज्ञात,निवासी सभी जखोल सुरेंदर पुत्र अज्ञात निवासी सतुड़ी,गुड्डू सिह पुत्र फत्ते सिह निवासी सुनकुंडी समेत 50 लोगों के खिलाफ आई पी सी धारा 188 व 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत थाना मोरि में मुकदमा दर्ज किया गया है थ...

मल्ला गांव का प्यारे लाल है सच्चा कोरोना योद्धा , निस्वार्थ मास्क बांटकर लड़ रहा है कोरोना विजय युद्ध को

चित्र
भटवाड़ी https://youtu.be/UiJ4JH0bP4g अगर किसी के अन्दर सेवा भाव और देश प्रेम का जज्बा हो तो ऐसा हो जैसा मल्ला गांव के प्यारे लाल के अंदर है। यह इंसान कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए विभिन्न जगहों पर जाकर निस्वार्थ मास्क बाटकर कोरोना पर विजय की लड़ाई  में सरकार का साथ दे रहा है। "गंगोत्री मेल" की टीम का ऐसे कोरोना योद्धा को सलाम आपको बता दे प्यारे लाल की, तहसील मुख्यालय भटवाड़ी से 3 किमी पहले मल्ला स्टेशन पर एक छोटी सी टेलरिंग की दुकान है जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। ज्यादा अच्छी आर्थिक स्थिति न होने के बावजूद भी यह आदमी अपनी दुकान में बच्चे हुए कपड़े के टुकड़ों का सदुपयोग करके मास्क बनाकर लोगो को बांट रहा है ताकि लोग कोरोना संक्रमण से बचे रहे यह इसकी देश भक्ति और सेवा भाव नही है तो क्या है। और इसके एवज में ये अपने इस काम का प्रचार प्रसार भी नही चाह रहा है काफी कहने पर कैमरे के आगे बोलने को तैयार हुआ। अपने इस कृत्य से ये आदमी आज क्षेत्र में ही नही समूचे देश मे प्रेरणा का स्रोत बन गया है। देश का हर नागरिक यदि निस्वार्थ भाव से ऐसे ही योगदान दे तो भारत वर्ष से कोरोना को भगा...

शोसल मीडिया में लिखे पत्र पर गंगा विचार मंच के संयोजक ने लिया संज्ञान ,जल्द कार्यवाही का दिया भरोषा

चित्र
उत्तरकाशी गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र विष्ट ने बताया कि  इंद्रा कालोनी ताँबाखाणी निवासी बच्चन लाल  घलवान ने उत्तरकाशी टनल के पास नदी किनारे कूड़े की समस्या पर बातचीत व शोसल मीडिया के माध्यम से मुझे पत्र भेजकर इस समस्या की ओर मेरे ध्यान आकर्षित किया व समस्या के निदान के लिए कहा है श्री विष्ट ने बताया कि इस समस्या को मेरे द्वारा पहले से ही  गंगा समिति की मीटिंग में बोल रहा हूँ व मेरे द्वारा इस समस्या पर केंद्र सरकार व नमामि गंगे मंत्रालय का ध्यान भी आकर्षित किया है। आपको बता दे गंगा के उदगम जिले उत्तरकाशी में गंगा  का पहला पड़ाव शहर उत्तरकाशी नगरपालिका ही है।  पिछले 2 वर्षों से 40 हज़ार आबादी वाले शहर का रोज का तमाम कूड़ा कचरा शहर से लगे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के 300 मीटर हिस्से में डाला जा रहा है, जो गंगा भागीरथी से मात्र 50 मीटर की ऊंचाई पर से होकर गुजरता है। इस जगह राष्ट्रीय राजमार्ग एक वैकल्पिक व्यवस्था की चलते हाल के वर्षों में पहाड़ी से गिरते पथरों से बचने के लिए बनाई गई 300 मीटर सुरंग यानी टनल से होकर गुजरता है।। इसी का लाभ लेते शहर का तमाम हज़ा...

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के निर्देश पर आरसेटी उत्तरकाशी ने प्रशिक्षित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क बनवाये।

उत्तरकाशी     जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार निदेशक भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के  प्रमोद कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए आम जनसामान्य को जागरूक व सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसी परिप्रेक्ष्य में आरसेटी द्वारा प्रशिक्षित  पांच महिला सदस्यों द्वारा 730 मास्क बनाएं गए जिसे आज गुरुवार को ज़िला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र सिंह पटवाल को आम जनता में वितरण हेतु सोंपे गए है।                        

जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर टकनोर क्षेत्र के सभी गांगो में घर घर जाकर बाटे जा रहे हैं मास्क और हाथ धोने के साबुन तथा सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है

उत्तरकाशी https://youtu.be/yPcen6FpdPY जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सभी जिला पंचायत क्षेत्रो में सेनिटाइजर के छिड़काव करने व क्षेत्रों में ग्रामीणों को मास्क और हाथ धोने के लिए साबुन वितरित करने के निर्देश दिए हैं। बुदवार को टकनोर क्षेत्र के समाज सेवी सुनील रौतेला ने बताया कि जिला पंचायत की तरफ से टकनोर क्षेत्र में मुखवा,धराली,पुलाली,झाला,सुखी,कुज्जन,तिहार,भंगेली,पाल,बार्सु आदि सभी गांवों में ग्रामीणों को घर घर जाकर सामाजिक दूरी बनाए रखने के प्रति जागरूकता और मास्क व हाथ धोने के साबुन एयर सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है ताकि इन क्षेत्रों में कोविड कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके   नोट : खबर की वीडियो देखने के लिए ऊपर लिखी यूट्यूब लिंक पर क्लिक करे।

जनपद उत्तरकाशी की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष जगमोहन रावत ने सरकार को भेजा ज्ञापन

चित्र
उत्तरकाशी कॉंग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से जिले में वर्तमान तथा दीर्घकालीन समस्याओं को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सहयोग की मांग की है। श्री रावत ने ज्ञापन में जनपद उत्तरकाशी की समस्याओं को लेकर सरकार को ज्ञापन भेजकर सहयोग की अपील की है उन्होंने ज्ञापन में होटल ब्यवसाहियो, पर्यटन ब्यवसाहियो, गाड़ी,टेक्सी के लिए सरकारी ऋण को 1 वर्ष के लिए स्थगित करने तथा कृषि ऋण माफ करने की वकालत की है,उत्तरकाशी जनपद के रहने वाले जो बाहरी स्थानों में काम करते है उन्हे सुरक्षित क्वारन्टीन कर अपने प्रदेश में बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए,जो किसान अथवा श्रमिक अपनी परम्परागत खेती बागवानी करते है उन्हें अपने अपने बगीचों में जाने की अनुमति दी जानी चाहिए ताकि यहां के किसानों की आर्थिकी पर फर्क न पड़े,जिन कुशल और अकुशल श्रमिको को यह नही पता कि उनका पंजीकरण कहा और कैसे होता है उनका पंजीकरण करवाना ताकि सभी को सरकारी योजना का लाभ मिल सके,लोकडाउन के नियमो को शिथिलता देकर बेरोजगार युवकों को गांवों में मनरेगा के तहत काम देने को कहा,बेवाहिक तिथियों को होने वाले शादी...

भाजपा कार्यकर्ताओ ने बांटे मोदी किट, सेनेटाइज व मास्क

चित्र
धनोल्टी भारतीय जनता पार्टी टिहरी गढवाल के अध्यक्ष विनोद रतुडी के नेतृत्व में भाजपा जौनपुर थत्युड के कार्यकर्ताओ ने धनोल्टी, सुवाखोली, रौतु की बेली, अलमस, ब्रहमसारी व थत्युड बाजार मे गरीब व वे असाहय लोगो को इस घडी मे मोदी किट के तहत 5 kg आटा 5kg चावल 1kg दाल , चायपत्ती, तेल व मसाला आदी वितरित किया गया| वंही व्यापारी, पुलिस व अन्य लोगो को भाजपा कार्यकर्ताओ ने मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए,,, | भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र राणा ने कहा की अन्य दिनो मे भी थत्युड क्षेत्र के अन्य गांवो मे जरूरत मन्द लोगो को मोदी किट मास्क व सेनेटाईजर भाजपा कार्यकर्ता वितरित करेगें| इस अवसर पर मोदी किट मे अपना सहयोग  सुभाष रमोला अध्यक्ष जिला सहकारी संघ टिहरी गढवाल, विरेन्द्र राणा जिला उपाध्यक्ष भाजपा ,अभिलाष कुमार सदस्य जिला पंचायत बंगलोकी काण्डी, श्रीमती सरस्वती रावत अध्यक्ष महिला मोर्चा, व दीपक सजवाण अध्यक्ष व्यापार मण्डल थत्युड ने दिया| वंही इस कोरोना वैश्विक महामारी के समय  पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष हीरा मणी गौड, महामन्त्री पृथ्वी सिहं रावत, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरज विष्ट, कोषाध्यक्ष राकेश ...

लोकडाउन के चलते नही मनाया प्रसिद्ध बैशाखी मेला

चित्र
भटवाड़ी https://youtu.be/XUeG9pODWyE लोकडाउन के चलते तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में हर वर्ष मनाए जाने वाले बैशाखी मेले को नही मनाया गया केवल औपचारिक मात्र के तौर पर पूजा अर्चना की गयी बताते चले तहसील मुख्यालय में हर वर्ष बैशाखी मेले का आयोजन होता है जिसमे समेश्वर देवता रैथल,कण्डार देवता द्वारी,समेश्वर देवता पाही,समेश्वर देवता मला तथा नाग देवता मल्ला की देव डोलिया और उनके साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण भास्कर प्रयाग में गंगा,नवला और शंखधारा नदियों की त्रिवेणी में स्नान को पहुचते रहे हैं इस बार देश के प्रधानमंत्री के द्वारा पूरे देश मे लोकडाउन की घोषणा हुई है ताकि कोरोना महामारी को खत्म किया जा सके । केवल औपचारिकता मात्र पूजा अर्चना हुई जिसमें देव डोलियों का समर्थन रहा। जहा वन विश्राम गृह के प्रांगण में लोगो की सैकड़ो की संख्या में भीड़ लगी रहती थी वही आज मैदान में सन्नाटा पसरा रहा जिसको लेकर भास्करेश्वर महादेव मन्दिर के पुजारी प0 प्रभात शास्त्री ने सभी क्षेत्र वासियो को लोकडाउन का पालन करने के लिए बधाई दी और कहा कि जब हम सब लोग इसी तरह एकजुट होकर लोकडाउन का पालन करेंगे तभी इस संक्रामक महामारी ...

कोरोना से निपटने को लेकर ग्राम प्रधान सजग

चित्र
उत्तरकाशी https://youtu.be/GX9Er_YaoBs जिला मुख्यालय के समीप पोखरी गांव में ग्राम प्रधान प्रेमलता नैगी के नेतृत्व में आशा वर्कर और वार्ड सदस्यों ने घर घर जाकर लोगो को मास्क और सेनिटाइजर वितरित किया और सभी से आपने अपने घरों में रहकर अपने कर्तव्यों के पालन करने की सलाह दी। ग्राम पंचायत ओंगी में भी प्रधान पार्वती रमोला ने ग्रामीणों की मदद से गांव में सफाई अभियान चलाया और ग्रामीणों को स्वच्छता में रहने की अपील की और सभी से एक जुट होकर कोविड कोरोना वायरस से सामाजिक दूरी बनाकर मुकाबला करने की अपील की।   नॉट : खबर की वीडियो देखने के लिए ऊपर दिख रही यूट्यूब लिंक को क्लिक करे

पूर्व विधायक मालचंद को गांव में जन जागरूकता करना पड़ा महंगा , राजस्व विभाग ने लोकडाउन के उलंघन पर धारा 188 के अन्तर्गग किया मामला दर्ज

चित्र
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी ।  भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व विधायक माल चन्द को कोरोना वायरस के प्रति जन जागरूकता करनी महंगी पड़ गयी है उनके खिलाफ राजस्व पुलिस ने लाकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप लगने पर आईपीसी कि धारा 188 के तहत मामला पंजीकृत कर दिया है। पूर्व विधायक पर आरोप है कि  बिना अनुमति के नोगणे विकास खण्ड के भंकोली गाँव  जन समूह को इकट्ठा करने, मास्क वितरण    कर जन समूह के साथ बिना सामाजिक दूरी बनाए स्मवोधन करने का आरोप  है गांव के ही ग्राम प्रहरी जगत राम की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने किया  मामला दर्ज  ।  

अजीम प्रेम जी फाउंडेशन ने विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से भटवाड़ी के प्रभावित अनुसूचित जाति,निराश्रित विधवा और विकलांग जनों को बांटी रसद

चित्र
उत्तरकाशी https://youtu.be/LzxSvM8hgl4 वर्ष 2010-13 की आपदा से बेघर हुए ग्राम पंचायत भटवाड़ी के अनुसूचित जाति के परिवारों,निराश्रित विधवा और विकलांगो को जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के प्राविधिक कार्यकर्ता के माध्यम से ग्राम प्रधान रीता रतूड़ी की मौजूदगी में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन उत्तरकाशी के द्वारा 25 परिवारों को दैनिक आवश्यकता की चीजें तेल,चीनी ,दाल,नमक,मसाले,साबुन,पेस्ट,माचिस,जीरा आदि सामान वितरित किया गया। आपको बता दे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के अध्यक्ष जिला जज कौशल किशोर शुक्ला तथा सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के द्वारा उत्तरकाशी जिले के सभी पीएलवी को निर्देशित किया गया है कि अपने आसपास गरीव,मजबूर और निराश्रित लोगो की मदद करे इस सदर्भ में प्राविधिक कार्यकर्ता भटवाड़ी राजेश रतूड़ी ने अजीम प्रेम जी फाउंडेशन उत्तरकाशी के प्रमुख संजय सेमवाल से ग्राम पंचायत भटवाड़ी के बेधर अनुसूचित जाति के परिवारों को रसद देने की माँग की थी उनके द्वारा तत्काल संस्तुति दिए जाने पर ग्राम पंचायत भटवाड़ी के जरूरतमंद अनुसूचित जाति,निराश्रित विधवा और विकलांग जनों को रसद वितरित किया गया इस मौके पर उप...

अब भटवाड़ी बाजार में अनावश्यक घूमने वालो की खैर नही, ड्रोन कैमरे से रखी जायेगी नजर

चित्र
भटवाड़ी मनेरी थाना प्रभारी खुशी राम पांडेय और चौकी प्रभारी अश्वनी बलूनी के द्वारा आज तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में नगर क्षेत्र में अनावश्यक घूमने वालो को लेकर भटवाड़ी बाजार में ड्रोन कैमरे के द्वारा निगरानी करने का पूर्व अभ्यास किया ताकि आने वाले दिनों में कस्वे में लोकडाउन तोड़ने वालों पर ड्रोन कैमरे के द्वारा निगरानी रखी जा सके और लोकडाउन तोड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा सकेगी।

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने प्रशासन व पुलिस टीम मेडिकल टीम को तत्काल घटना स्थल के लिए किया रवाना , रेस्क्यू टीम ने आग पर पाया काबू  

चित्र
उत्तरकाशी    तहसील मोरी के अन्तर्गग मसरी गांव में अग्नि काण्ड को लेकर जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान  ने रेखीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।  जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने प्रशासन व पुलिस की टीम समेत मेडिकल टीम को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना की।      रेडक्रॉस से खाद्यान्न, टैंट,कंबल बर्तन आदि जरूरी सामान जनपद से भेजने के निर्देश जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिए। प्रभावित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जरूरी सामान को लेकर समस्या नही आने दी जाएगी। प्रशासन हर सम्भव पीड़ित परिवार के साथ है  जिलाधिकारी ने बताया कि आवश्यकतानुसार सतलुज कम्पनी से बर्तन इत्यादि की भी व्यवस्था की जा रही है। तत्काल रिलीफ के लिए होम्योपैथी स्वास्थ्य केंद्र मसरी का उपयोग करने,पशुओं की क्षति की आशंका को देखते हुए तत्काल पशुचिक्तसों की टीम भेजने,बिजली,पेयजल की आपूर्ति तत्काल सुचारू करने व अहेतुक धनराशि वितरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जानकारी के अनुसार उक्त अग्निकांड पर काबू पाया गया है । वर्तमान तक क्षति का विवरण-  मानव हानि- शून्य पशु हानि...

भटवाड़ी : घर घर जाकर बांटे मास्क और सेनिटाइजर, पोखरी में सेनिटाइजर का छिड़काव

उत्तरकाशी https://youtu.be/Gyt1q8DDliI ग्राम पंचायत भटवाड़ी में ग्राम प्रधान रीता रतूड़ी के नेतृत्व में गांव के सभी गली कूचों में सेनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया और घर घर जाकर ग्रामीणों को मास्क और हाथ धोने के लिए सेनिटाइजर वितरित किये गए। विश्व  भर में फैली कोविड कोरोना-19 के फैलते संक्रमण को देखते हुए ग्राम पंचायत भटवाड़ी में क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुराधा रतूड़ी, उप प्रधान राकेश रतूड़ी, युवक मंगलदल अध्यक्ष पंकज रतूड़ी, महिला मंगलदल अध्यक्ष अम्वेशरी देवी,ग्राम प्रहरी अमृत लाल और गांव के युवाओं के द्वारा गांव के मुख्य मार्ग और सभी घरों के आसपास सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया ताकि गांव को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके ग्राम प्रधान ने गांव में घर घर जाकर लोगो को मास्क पहनाए और हाथ धोने के लिए सेनिटाइजर विरतीत किये तथा कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर क्वारन्टीन करे की अपील की और कहा यदि गांव में किसी भी व्यक्ति को खासी,जुखाम की शिकायत होने पर तत्काल आशा कार्यकत्री,आंगनवाड़ी कार्यकत्री या मुझे इसकी सूचना दे ताकि समय रहते अन्य लोगो को संक्रमण से बचाया जा सके।   पोखरी गांव में भी सेनिट...

टिहरी : चंबा में पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियो को किया सम्मानित

चित्र
टिहरी वर्तमान समय की है बड़ी मुश्किल घड़ी, पर मित्र पुलिस देव दूत बनकर , डट कर है खड़ी,  इस अनदेखे खतरनाक कोरोना दुश्मन से खाकी वर्दी वाले हर पल लड़ रहे है, दिन रात ड्यूटी पर मुस्तैद अपनी जान हतेली पर रख हम सबकी रक्षा सुरक्षा कर रहे है,। आज टिहरी गढ़वाल के केंद्र बिंदु नगर चम्बा में सुंदरम शर्मा  व समस्त पुलिसकर्मियों को आम जन मानुष उनके सराहनीय कार्य के लिऐ चम्बा नगर के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओ ने  पुष्प मालाओं से व ताली बजाकर इन सबका आभार सुक्रिया प्रकट करते हुए हौसला बढ़ाया , साथ ही चम्बा चौक पर ड्यूटी में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को भी सम्मानित कर आभार प्रकट किया और हमेशा ही इसी तरह ईमानदारी से ये लोग ऐसी ही सेवाएं देते रहे ऐसी कामना की।

भटवाड़ी : ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय में हुआ सेनिटाइजर छिड़काव

भटवाड़ी https://youtu.be/F3izEKp3vYk तहसील मुख्यालय भटवाड़ी  में ब्लॉक प्रमुख  विनीता रावत के नेतृत्व में भटवाड़ी बाजार,तहसील के समीप, पुलिस चौकी,स्वास्थ्य केन्द्र, पशु चिकित्सालय,सहकारी बैंक,एसवीआई, और भटवाड़ी के मुख्य मार्गों पर सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया क्यो की तहसील मुख्यालय के इन जगहों पर  आय दिन लोगो की आवाजाही ज्यादा ही रहती है और लोग अपने विभिन्न कार्यो के कारण यहां पर आते है। जिसके कारण हर समय यह खतरा बना रहता है कि किसी बाहरी संक्रमित आदमी से इन जगहों पर संक्रमण न फैले और क्षेत्र के अन्य लोगो को संक्रमित न कर सके इसको देखते हुए आज ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत, बरिष्ठ भाजपा नेता जगमोहन रावत,के द्वारा तहसील मुख्यालय के अलावा मल्ला,लाटा और सेज बाजार में भी सेनिटाइजर का छिड़काव करवाया ताकि इस वायरस के संक्रमण से लोगो को संक्रमित होने से बचाया जा सके। इस मौके पर उनके साथ भाजपा ब्लॉक मीडिया प्रभारी रबि रावत,मनुजेंद्र रावत,पीएलवी राजेश रतूड़ी, नवीन कपिल आदि लोग उपस्थित थे। नॉट :  खबर की वीडियो देखने के लिए खबर के ऊपर लिंक को क्लिक करे

लॉकडाउन के दौरान धैर्य बनाये रखे, हम सबकी एकजुटता और सतर्कता ही इस संक्रामक वायरस पर विजय दिलाएगी : विजयपाल सजवाण

चित्र
उत्तरकाशी   पूर्व विधायक विजयपाल सजवा ने उत्तरकाशी जनपद और गंगोत्री विधानसभा के समस्त नगरवासी व ग्रामवासीयों से षम  अपील की है कि  लॉकडाउन के दौरान धैर्य बनाये रखे, हम सबकी एकजुटता और सतर्कता से इस पर विजय जरूर प्राप्त करेंगे ऐसा मुझे दृढ़ विश्वास है। इन विषम परिस्थितियों मे, मै और कांग्रेस पार्टी दलगत राजनीति से इतर "कोरोना वायरस" से बचाव म  लेकर  सरकार के साथ खड़ी है, किन्तु सरकारों को भी इस वक्त कोरोना महामारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये प्रभावी ठोस कदम उठाने होंगे। सरकार को कोरोना की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए हर स्तर पर गहन सेनिटाइज़ेशन के इंतजाम के साथ-साथ फेस मास्क, हैंड सेनेटाइजर, लिक्विड सोप, टेस्ट किट तथा वेंटिलेटर की भी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। शहरी क्षेत्रों में सेनेटाइजिंग के बाद ग्रामीण क्षेत्रों की भी सुध लेनी अति आवश्यक है। उत्तराखंड सरकार को इस गम्भीर स्तिथि से उबरने के लिये खाद्य पदार्थों, सब्जियों व रोजमर्रा के जरूरी समानों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ अन्य प्रदेशों की तरह बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिये। आ...

बन्द्राणी गांव में ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान और किया सेनिटाइजर का छिड़काव

चित्र
भटवाड़ी ग्राम सभा बन्द्राणी मैं ग्राम प्रधान  अनीता देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य  अंकिता राणा के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ती पूजा भण्डारी महिला मंगल दल की अध्यक्षा नीलम भण्डारी और गांव के सभी लोगो ने अपने आसपास गली कूचों  गांव में सफाई अभियान चलाया  व सैनिटाइजर का छिड़काव किया ताकि गांव को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके।

भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस कार्यकर्ताओ ने घर पर ही मनाया

चित्र
उत्तरकाशी भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने पूरे भारत वर्ष में विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय_जनता_पार्टी के 40 वें स्थापना दिवस  पर कोविड- 19 कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से शीर्ष नेतृत्व ने अपने घरों में संस्थापक सदस्यों के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर याद करने  का आदेश दिया था इसलिए उत्तराखंड में बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं ने  घर पर ही आस पास के कार्यकर्ताओं के साथ परमपूज्य डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी व प0 दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित सभी संस्थापक सदस्यों को याद किया  व घर पर ही भारतीय जनता पार्टी का  नया ध्वज रोहण किया। चिन्यालीसौड़ मण्डल के मण्डल अध्यक्ष डा0 विजय बडोनी व पन्त नगर महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष पिंकी डिमरी ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेश का पालन प्रदेश भर में सभी कार्यकर्ता कर रहे हैं ।  

नगरपालिका चंबा में मजदूरों को बांटी रसद

चित्र
टिहरी चम्बा नगरपालिका के द्वारा लाक डाउन के चलते ध्याडी मजदूरी करने वाले मजदूर आज कल काम  बंद होने के कारण घर में ही है उन्हें रसद सामग्री बांटी गई। जिसमें 40 मजदूर   सामिल है  नगर साथ ही पालिका अध्यक्ष सुमन रमोला ,जिला। विधिक सेवा प्राधिकरण से गुड्डी रावत,  वार्ड मेम्बर रघुवीर रावत वह नगर पालिका के कर्मचारियों। रघुवीर रावतआदि मौजूद रहे।

आज रात्रि को सभी भारतवासी अपनी अखण्डता और एकजुटता का परिचय दे : लोकेंद्र विष्ट

चित्र
उत्तरकाशी आओ फिर से दिया जलाएँ भरी दुपहरी में अँधियारा सूरज परछाई से हारा अंतरतम का नेह निचोड़ें- बुझी हुई बाती सुलगाएँ। आओ फिर से दिया जलाएँ।।   हम पड़ाव को समझे मंज़िल लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल वर्त्तमान के मोहजाल में- आने वाला कल न भुलाएँ। आओ फिर से दिया जलाएँ।।   आहुति बाकी यज्ञ अधूरा अपनों के विघ्नों ने घेरा अंतिम जय का वज़्र बनाने- नव दधीचि हड्डियाँ गलाएँ। आओ फिर से दिया जलाएँ।।----------   अटल जी।।   संयोजक गंगा विचार मंच,नमामि गंगे लोकेंद्र विष्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कविता को दोहराते हुए प्रदेश और जनपद उत्तरकाशी के सभी लोगो से अनुरोध किया कि  कोरोना महामारी के साथ युद्ध के चलते पूरे मनोयोग से आज  रविवार को रात्रि 9 बजे से 9 मिनट तक अपने घरों की बत्ती बुझाकर घर के दरवाजे अथवा बालकनी ,बरामदा, तिबारी, चौबारे, पंचपुरा से  दिया अथवा मोमबत्ती,टोर्च लाइट अथवा मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर भारत की कोरोना  महामारी को विश्व से मिटाने की प्रतिबद्धता के समर्थन में सहयोग की अपेक्षा है।। इसलिए आप सभी से निवेदन है कि  लोक डाउन में स...

दाने दाने को मोहताज आपदा प्रभावित अनुसूचित जाति के परिवार

उत्तरकाशी https://youtu.be/rBo6M-wWN-s वर्ष 2010 की आपदा में वेघर हुए भटवाड़ी गांव के अनुसूचित जाति के परिवारों को इस समय लोक डाउन के कारण आपदा की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है इन परिवारों का आपदा ने आशियाने तो पहले ही छीन चुके हैं किन्तु कोरोना महामारी के कारण इनकी रोजी रोटी पर भी संकट आ पड़ा है इनमे से अधिकतर परिवार ऐसे है जो दिन में मेहनत मजदूरी करने के बाद तब साम को खाने को मिलता है। इनके पास सरकारी सस्ते गले की दुकान से राशन खरीदने के लिए तक के लिए पैसे नही है इस वावत जब तहसीलदार प्रेम सिंह रावत से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने भी सरकारी गाइडलाइन का हवाला देकर कहा कि पहले उन लोगो को राहत दी जा रही है जिनके पास राशन कार्ड नही है इनके पास राशन कार्ड तो है मगर राशन खरीदने के लिए पैसे नही है। ग्राम प्रधान रीता रतूड़ी, अरविंद रतूड़ी ने प्रशासन से इनको तत्काल राहत देने की मांग की है खबर की वीडियो देखने के लिए ऊपर लिंक को क्लिक करे

उत्तरकाशी : लोक डाउन का उलंघन करने वाले 10 लोग गिरफ्तार

उत्तरकाशी  उत्तरकाशी में लगातार लोग  लोक डाउन का उलंघन कर रहे हैं। जिनमे से पुलिस ने  लॉक डॉउन का उलंघन करने वाले  दस लोंगो को किया गिरफ्तार  किया है उत्तरकाशी इन्द्रा कॉलोनी में कश्मीरा नाम के व्यक्ति के घर पर 10 लोग आज जुम्मे की नमाज पढ़ रहे थे मौके पर पुलिस ने मारा छापा सभी को किया गिरप्तार उत्तरकाशी पुलिस ने 10 लोगों को 188 , 269,270 आई पी सी की धारा  और 51 B आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।

उत्तरकाशी के  10 कैदियों  को  मिली जमानत

उत्तरकाशी  सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सात साल या उससे कम सजा पाने वाले कैदियों को पैरोल व अंतरिम जमानत हेतु जिला उत्तरकाशी के 15 कैदियों को रिहा करने की संस्तुति की गई जिसमें से 10 कैदियों को पैरोल या अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सभी राज्यों को एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाने के निर्देश दिए थे। जो ऐसे कैदियों को चिन्हित कर पेरोल या अंतरिम ज़मानत पर घर भेजेंगे। ताकि कैदियों में कोरोना के संक्रमण का खतरा न हो। उत्तराखंड में न्यायमूर्ति सुंधाशु धूलिया की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।  राज्य में ऐसे कुल 891 कैदी हैं जिनकी सजा सात साल से कम है या जो छोटे अपराधों में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। इनमें 264 सजायाफ्ता कैदी और 627 विचाराधीन कैदी हैं। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव और जिला जज डॉ जीके शर्मा के मुताबिक इन कैदियों को अपराध और व्यवहार के आधार पर फिलहाल पैरोल या अंतरिम जमानत दी जा सकती है। जिला कारागार नई टिहरी में जनपद उत्तरकाशी के निरुद्ध 15 कैदी हैं तथा इनके स्वास्थय जांच में सभी कैद...

खबर का संज्ञान : डीएम उत्तरकाशी ने जिले के सभी ग्राम प्रधानों को जारी किया पत्र , प्रवासी स्थानीय नागरिकों पर रखे कड़ी नजर , घर मे ही कराए 14 दिन का कवारेंटाइन , पालन न करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

उत्तरकाशी   जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों विकासखंड भटवाड़ी, डुंडा,चिन्यालीसौड़, नौगांव, पुरोला, मोरी को पत्र जारी करते हुए व्यक्तिगत ध्यान आकर्षित कर अवगत कराया है कि जनपद में विदेशों व अन्यंत्र राज्यों के प्रवासी स्थानीय नागरिक अपने मूल निवास पैतृक/ ग्रामों में लौट रहे हैं जिनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है। तथा कोरोना से संबंधित कोई लक्षण नही पाए जाने पर भी संबंधितों को 14 दिनों की अवधि तक घर पर ही पृथक रखकर होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए है कि आपकी ग्राम पंचायत में बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से होम क्वारन्टीन में रखा जाना सुनिश्चित कराया जाना है। अगर किसी व्यक्ति द्वारा होम क्वारन्टीन के प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया जा रहा है तो उसकी सूचना सम्बंधित खंड विकास अधिकारी को देते हुए जिला कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01374-22 2641 एवं 22 2126 पर आवश्यक रूप से अवगत कराएं।* यह भी सुनिश्चित करें कि जिन व्यक्तियों के द्वारा 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन के दिशा निर्देशों का पालन ...

लापरवाही : लोक डाउन के बाद गांव लौटे अधिकतर लोग नही कर रहे सरकार की एडवाइजरी का सही पालन , इनकी लापरवाही गांव के अन्य लोगो के लिए बन सकता है खतरे का सबब

उत्तरकाशी लोक डाउन  के बाद उत्तराखंड के अलग अलग गांव में लोटे  अधिकतर लोग क्वारेंटाइन का पालन नही कर रहे हैं और गांव के अन्य लोगो के साथ समूह में सभी गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं इनका क्वारेंटाइन न करना आगे किसी  बड़ी मुसीबत का सबब बन सकता है। आपको बता दे उत्तराखंड प्रदेश के सैकड़ो लोग अपनी रोजी रोटी कमाने देश,प्रदेश और विदेश में जाकर काम करते है। 23 मार्च को जब कोविड कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश मे लोक डाउन की धोषणा कर दी जिस कारण उत्तराखंड के वे लोग जो देश, प्रदेश और विदेश में रहते है अपने अपने गांव लौट आये है किंतु उनमें से अधिकतर लोग गांव में अन्य लोगो के साथ सभी गतिविधियों में संलिप्त हो रहे हैं जवकि सरकार की तरफ से इनके लिए स्पष्ट एडवाइजरी जारी है की है कि  ये लोग गांव के अन्य लोगो से अलग रहे हालांकि कई गांवों लोग सरकार की इस एडवाइजरी का पालन भी कर रहे हैं किंतु अधिकतर लोग सरकार की इस एडवाइजरी का सही से पालन नही कर रहे है इनकी यह बड़ी लापरवाही अन्य लोगो के लिए बहुत बड़े खतरे का सबब बन सकता है । प्रशासन को चाहिए कि इन लोगो पर कड़...

भटवाड़ी : प्रशासन ने असंगठित मजदूरों को बांटी रसद किट

उत्तरकाशी https://youtu.be/CNSl_ear5fk तहसील प्रशासन भटवाड़ी के द्वारा भटवाड़ी में असंगठित मजदूरों को उनकी जरूरत की चीजो का किट वितरित किया। लोक डाउन के कारण असंगठित मजदूर अपने काम को नही जा पा रहे हैं जिस कारण उनको सामने खाने पीने का संकट पैदा हो गया था जिसको देखते हुए तहसील प्रशासन के द्वारा चिन्हित 66 मजदूरों को राशन किट वितरित किया गया। जिसमे उनकी आवश्यता की चीजें दाल,चावल,आटा,तेल आदि शामिल है। नायब तहसीलदार मंगल मोहन ने बताया कि प्रशासन के द्वारा तहसील स्तर पर पटवारियों के माध्यम सभी जगहों पर असंगठित मजदूरों को चिन्हित कर रसद पहुचाई जा रही है रसद बाटने वालो में प्रशासन की और से शुरेश भट्ट,शैलेन्द्र नाथ के अलावा प्रधान प्रतिनिधि अरविंद रतूड़ी मौजूद रहे। खबर की वीडियो देखने के लिए ऊपर दी हुई लिंक को दवाएं