12 बजकर 20 मिनट पर माँ गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए होगी रवाना

गंगोत्री धाम



माँ गंगा की उत्सव डोली अपने सीत्कालीन प्रभास मुखवा से मुहूर्तनुसार 12 बजकर 20 मिनट पर गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी उक्त जानकारी मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने दी।


बतादे अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे शनिवार को मुहूर्तानुसार 12 बजकर 20 मिनट पर मा गंगा की भोग मूर्ति को गर्व गृह से बाहर निकाला जाएगा और जलसे के रूप में डोली में बैठाकर गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी रात्रि विश्राम भैरवघाटी स्थित भेरव बाबा के मन्दिर में होगा रविबार को प्रातः पूजा अर्चना के पश्चात माँ गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए पुनः प्रस्थान करेगी जहा पर अक्षय तृतीया पर्व मुहूर्त के अनुसार 12 बजकर 30 मिनट पर माँ गंगा की भोग मूर्ति को मन्दिर के गर्व गृह में स्थापित किया जाएगा 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार