अजीम प्रेम जी फाउंडेशन ने विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से भटवाड़ी के प्रभावित अनुसूचित जाति,निराश्रित विधवा और विकलांग जनों को बांटी रसद

उत्तरकाशी


https://youtu.be/LzxSvM8hgl4



वर्ष 2010-13 की आपदा से बेघर हुए ग्राम पंचायत भटवाड़ी के अनुसूचित जाति के परिवारों,निराश्रित विधवा और विकलांगो को जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के प्राविधिक कार्यकर्ता के माध्यम से ग्राम प्रधान रीता रतूड़ी की मौजूदगी में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन उत्तरकाशी के द्वारा 25 परिवारों को दैनिक आवश्यकता की चीजें तेल,चीनी ,दाल,नमक,मसाले,साबुन,पेस्ट,माचिस,जीरा आदि सामान वितरित किया गया।


आपको बता दे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के अध्यक्ष जिला जज कौशल किशोर शुक्ला तथा सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के द्वारा उत्तरकाशी जिले के सभी पीएलवी को निर्देशित किया गया है कि अपने आसपास गरीव,मजबूर और निराश्रित लोगो की मदद करे इस सदर्भ में प्राविधिक कार्यकर्ता भटवाड़ी राजेश रतूड़ी ने अजीम प्रेम जी फाउंडेशन उत्तरकाशी के प्रमुख संजय सेमवाल से ग्राम पंचायत भटवाड़ी के बेधर अनुसूचित जाति के परिवारों को रसद देने की माँग की थी उनके द्वारा तत्काल संस्तुति दिए जाने पर ग्राम पंचायत भटवाड़ी के जरूरतमंद अनुसूचित जाति,निराश्रित विधवा और विकलांग जनों को रसद वितरित किया गया इस मौके पर उप प्रधान राकेश रतूड़ी,प्रधान प्रतिनिधि अरविंद रतूड़ी, सुनील रतूड़ी, इंद्रेश नौटियाल आदि लोग मौजूद रहे।

 

नॉट : खबर की वीडियो देखने के लिए ऊपर लिंक को क्लिक करे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार