भटवाड़ी : ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय में हुआ सेनिटाइजर छिड़काव
भटवाड़ी
तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत के नेतृत्व में भटवाड़ी बाजार,तहसील के समीप, पुलिस चौकी,स्वास्थ्य केन्द्र, पशु चिकित्सालय,सहकारी बैंक,एसवीआई, और भटवाड़ी के मुख्य मार्गों पर सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया क्यो की तहसील मुख्यालय के इन जगहों पर आय दिन लोगो की आवाजाही ज्यादा ही रहती है और लोग अपने विभिन्न कार्यो के कारण यहां पर आते है। जिसके कारण हर समय यह खतरा बना रहता है कि किसी बाहरी संक्रमित आदमी से इन जगहों पर संक्रमण न फैले और क्षेत्र के अन्य लोगो को संक्रमित न कर सके इसको देखते हुए आज ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत, बरिष्ठ भाजपा नेता जगमोहन रावत,के द्वारा तहसील मुख्यालय के अलावा मल्ला,लाटा और सेज बाजार में भी सेनिटाइजर का छिड़काव करवाया ताकि इस वायरस के संक्रमण से लोगो को संक्रमित होने से बचाया जा सके। इस मौके पर उनके साथ भाजपा ब्लॉक मीडिया प्रभारी रबि रावत,मनुजेंद्र रावत,पीएलवी राजेश रतूड़ी, नवीन कपिल आदि लोग उपस्थित थे।
नॉट : खबर की वीडियो देखने के लिए खबर के ऊपर लिंक को क्लिक करे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें