भटवाड़ी : घर घर जाकर बांटे मास्क और सेनिटाइजर, पोखरी में सेनिटाइजर का छिड़काव

उत्तरकाशी


https://youtu.be/Gyt1q8DDliI


ग्राम पंचायत भटवाड़ी में ग्राम प्रधान रीता रतूड़ी के नेतृत्व में गांव के सभी गली कूचों में सेनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया और घर घर जाकर ग्रामीणों को मास्क और हाथ धोने के लिए सेनिटाइजर वितरित किये गए।


विश्व  भर में फैली कोविड कोरोना-19 के फैलते संक्रमण को देखते हुए ग्राम पंचायत भटवाड़ी में क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुराधा रतूड़ी, उप प्रधान राकेश रतूड़ी, युवक मंगलदल अध्यक्ष पंकज रतूड़ी, महिला मंगलदल अध्यक्ष अम्वेशरी देवी,ग्राम प्रहरी अमृत लाल और गांव के युवाओं के द्वारा गांव के मुख्य मार्ग और सभी घरों के आसपास सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया ताकि गांव को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके ग्राम प्रधान ने गांव में घर घर जाकर लोगो को मास्क पहनाए और हाथ धोने के लिए सेनिटाइजर विरतीत किये तथा कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर क्वारन्टीन करे की अपील की और कहा यदि गांव में किसी भी व्यक्ति को खासी,जुखाम की शिकायत होने पर तत्काल आशा कार्यकत्री,आंगनवाड़ी कार्यकत्री या मुझे इसकी सूचना दे ताकि समय रहते अन्य लोगो को संक्रमण से बचाया जा सके।

 

पोखरी गांव में भी सेनिटाइजर का छिड़काव किया

 

ग्राम पंचायत पोखरी में प्रधान प्रेमलता नैगी के नेतृत्व में महिला मंगलदल अध्यक्ष माला देवी,वार्ड सदस्य जमुना,बबिता देवी और गांव के सभी ग्रामीणों ने गांव 

में सेनिटाइजर का छिड़काव किया

 

नोट : खबर की वीडियो देखने के लिए लिंक को क्लिक करे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार