भटवाड़ी : प्रशासन ने असंगठित मजदूरों को बांटी रसद किट

उत्तरकाशी


https://youtu.be/CNSl_ear5fk


तहसील प्रशासन भटवाड़ी के द्वारा भटवाड़ी में असंगठित मजदूरों को उनकी जरूरत की चीजो का किट वितरित किया।


लोक डाउन के कारण असंगठित मजदूर अपने काम को नही जा पा रहे हैं जिस कारण उनको सामने खाने पीने का संकट पैदा हो गया था जिसको देखते हुए तहसील प्रशासन के द्वारा चिन्हित 66 मजदूरों को राशन किट वितरित किया गया। जिसमे उनकी आवश्यता की चीजें दाल,चावल,आटा,तेल आदि शामिल है। नायब तहसीलदार मंगल मोहन ने बताया कि प्रशासन के द्वारा तहसील स्तर पर पटवारियों के माध्यम सभी जगहों पर असंगठित मजदूरों को चिन्हित कर रसद पहुचाई जा रही है रसद बाटने वालो में प्रशासन की और से शुरेश भट्ट,शैलेन्द्र नाथ के अलावा प्रधान प्रतिनिधि अरविंद रतूड़ी मौजूद रहे।

खबर की वीडियो देखने के लिए ऊपर दी हुई लिंक को दवाएं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार