जनपद उत्तरकाशी की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष जगमोहन रावत ने सरकार को भेजा ज्ञापन
उत्तरकाशी
कॉंग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से जिले में वर्तमान तथा दीर्घकालीन समस्याओं को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सहयोग की मांग की है।
श्री रावत ने ज्ञापन में जनपद उत्तरकाशी की समस्याओं को लेकर सरकार को ज्ञापन भेजकर सहयोग की अपील की है उन्होंने ज्ञापन में होटल ब्यवसाहियो, पर्यटन ब्यवसाहियो, गाड़ी,टेक्सी के लिए सरकारी ऋण को 1 वर्ष के लिए स्थगित करने तथा कृषि ऋण माफ करने की वकालत की है,उत्तरकाशी जनपद के रहने वाले जो बाहरी स्थानों में काम करते है उन्हे सुरक्षित क्वारन्टीन कर अपने प्रदेश में बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए,जो किसान अथवा श्रमिक अपनी परम्परागत खेती बागवानी करते है उन्हें अपने अपने बगीचों में जाने की अनुमति दी जानी चाहिए ताकि यहां के किसानों की आर्थिकी पर फर्क न पड़े,जिन कुशल और अकुशल श्रमिको को यह नही पता कि उनका पंजीकरण कहा और कैसे होता है उनका पंजीकरण करवाना ताकि सभी को सरकारी योजना का लाभ मिल सके,लोकडाउन के नियमो को शिथिलता देकर बेरोजगार युवकों को गांवों में मनरेगा के तहत काम देने को कहा,बेवाहिक तिथियों को होने वाले शादी समारोह में शिथिलता प्रदान की जाय,तथा भविष्य में उत्तरकाशी जिला इस वैश्विक विमारी से बचा रहे इस हेतु सभी ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत,जिला पंचायत और सभी पार्षदों को केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किए दिशा निर्देश के पालन करने को कहा जाय उनके साथ ज्ञापन में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण , नगरपालिका बाड़ाहाट के चेयरमैन रमेश सेमवाल , नैन सिंह बिष्ट,
मनोज विष्ट, कमल सिंह रावत आदि के हस्ताक्षर मौजूद है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें