ज्येष्ठ प्रमुख भटवाड़ी मनोज रावत ने कोरोना योद्धाओं को बांटे मास्क, सेनिटाइजर और हेंडवास

भटवाड़ी



ज्येष्ठ प्रमुख भटवाड़ी मनोज रावत ने आज तहसील मुख्यालय में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं को मास्क,सेनिटाइजर और हेंडवास वितरित किये उनके द्वारा पुलिस चौकी,तहसील प्रशासन,बैंक कर्मचारियों, दुकानदारों और आम राहगीरों को मास्क पहनाए गए और सभी को सेनिटाइजर व हेंडवास वितरित कर लोगो को कोरोना वायरस से बचने का संदेश दिया गया। तथा कस्वे में रहने वाले सभी लोगो से सामाजिक दूरी बनाए जाने तथा बाहर निकलने पर बिना मास्क पहनकर न निकलने की अपील की।


नॉट : खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे।


https://youtu.be/eeX2fIC_wz8


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार