ज्येष्ठ प्रमुख भटवाड़ी मनोज रावत ने कोरोना योद्धाओं को बांटे मास्क, सेनिटाइजर और हेंडवास
भटवाड़ी
ज्येष्ठ प्रमुख भटवाड़ी मनोज रावत ने आज तहसील मुख्यालय में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं को मास्क,सेनिटाइजर और हेंडवास वितरित किये उनके द्वारा पुलिस चौकी,तहसील प्रशासन,बैंक कर्मचारियों, दुकानदारों और आम राहगीरों को मास्क पहनाए गए और सभी को सेनिटाइजर व हेंडवास वितरित कर लोगो को कोरोना वायरस से बचने का संदेश दिया गया। तथा कस्वे में रहने वाले सभी लोगो से सामाजिक दूरी बनाए जाने तथा बाहर निकलने पर बिना मास्क पहनकर न निकलने की अपील की।
नॉट : खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें