खबर का संज्ञान : डीएम उत्तरकाशी ने जिले के सभी ग्राम प्रधानों को जारी किया पत्र , प्रवासी स्थानीय नागरिकों पर रखे कड़ी नजर , घर मे ही कराए 14 दिन का कवारेंटाइन , पालन न करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

उत्तरकाशी

 

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों विकासखंड भटवाड़ी, डुंडा,चिन्यालीसौड़, नौगांव, पुरोला, मोरी को पत्र जारी करते हुए व्यक्तिगत ध्यान आकर्षित कर अवगत कराया है कि जनपद में विदेशों व अन्यंत्र राज्यों के प्रवासी स्थानीय नागरिक अपने मूल निवास पैतृक/ ग्रामों में लौट रहे हैं जिनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है। तथा कोरोना से संबंधित कोई लक्षण नही पाए जाने पर भी संबंधितों को 14 दिनों की अवधि तक घर पर ही पृथक रखकर होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।

जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए है कि आपकी ग्राम पंचायत में बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से होम क्वारन्टीन में रखा जाना सुनिश्चित कराया जाना है। अगर किसी व्यक्ति द्वारा होम क्वारन्टीन के प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया जा रहा है तो उसकी सूचना सम्बंधित खंड विकास अधिकारी को देते हुए जिला कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01374-22 2641 एवं 22 2126 पर आवश्यक रूप से अवगत कराएं।* यह भी सुनिश्चित करें कि जिन व्यक्तियों के द्वारा 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

                   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार