कोरोना की लड़ाई में आगे आये कई सामाजि व्यक्ति ,85 वर्षीय बुजुर्ग ने प्रधानमंत्री केयर फंड में कराये 25 हजार रुपये जमा ,पूर्व सैनिक ने 10 हजार दिए प्रधानमंत्री केयर फंड में दान

पुरोला


कोरोना वैश्विक माहमारी के लड़ने के लिए जहाँ पूर्व में पुरोला से कई सेवनिवृत ,सामाजिक व बचों ने प्रधानमंत्री केयर फंड में अपने सामर्थ्य अनुसार दान दिए वहीं इस कड़ी में पुरोला गांव निवासी पंडित रामेश्वर प्रसाद नोटियाल व पूर्व सैनिक युद्धवीर सिह असवाल ने भी अपना योगदान दिया है
मंगलवार को कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए इस संकट की घड़ी में जहाँ देश प्रदेश से अनेकों लोग किसी न किसी रूप में अपना योगदान दे रहे हैं वहीं  पुरोला गांव निवासी 85 वर्षीय पंडित रामेश्वर प्रसाद नोटियाल जो कि पंडिताई से अपना जीवन यापन चलाते है ने अपनी जीवन की अमूल्य नीधि से  25 हजार का ड्राफ्ट प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा करने को एस डी एम पुरोला मनीष कुमार को सौंपा वहीँ दूसरी ओर जीवनभर देश की सेवा कर अब एस एस बी से सेवनिवृत हुए युद्धवीर सिह असवाल ने भी कोरोना माहमारी से लड़ने के लिए अपनी अमूल्य नीधि से 10 हजार रुपये प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा करवा कर  कोरोना माहमारी से लड़ने में अपना योगदान दिया


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार