कोरोना महामारी में मजबूत प्रतिरोधक क्षमता व स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है- डा0 प्रशांत थपलियाल

देहरादून



उत्तरकाशी। कोरोना महामारी के विरुद्ध घोषित युद्ध में विजय प्राप्ति हेतु मजबूत राजनैतिक इच्छाशक्ति, व्यापक रुप से स्वास्थ्य सेवाओं का प्रसार, जीवन रक्षक प्रणालियों एवं दवाओं की उपलब्धता, वृहद स्वच्छता अभियान, प्रभावशाली कोरोना जांच किट की समुचित उपलब्धता, विशेषज्ञों द्वारा सुझाए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी निर्देशों का अनुपालन और जनता के संवेदीकरण की आवश्यकता है. कोरोना नियंत्रण भारतीय परिप्रेक्ष्य में एक अत्यन्त चुनौती पूर्ण कार्य है क्योंकि आबादी का बड़ा हिस्सा अशिक्षित एवं निर्धन है. जिनके लिए लॉक डाउन ने भोजन एवं दैनंदिन आवश्यकताओं की आपूर्ति की समस्या उत्पन्न कर दी है और आबादी का कुछ हिस्सा विभिन्न प्रकार के पूर्वाग्रहों से ग्रस्त है.
सरकार एवं परोपकारी समाज के अनथक प्रयासों से यद्यपि इस दिशा में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं. फिर भी चुनौतियां मुँह बायें खड़ी है. इन चुनौतियोँ से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर परोपकारीकार्यक्रमों  का आयोजन, जन मानस में भावनात्मक शक्ति का विकास और  स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना भी एक प्रमुख भूमिका निभाएगा. प्रकृति और विकास के सह अस्तित्व हेतु हमारे पूर्वजों द्वारा सुझाई गई  प्राकृतिक जीवन शैली का अंगीकरण भी इस युद्ध मेँ उपयोगी साबित होगा. जीवन दायिनी प्राकृतिक संसाधनों की उपासना के रूप में नदियों की पूजा और आराधना, जगत निर्माता के रूप में शिव की आराधना, पीपल के पेड़ (ऑक्सीजन का महान स्रोत) का पूजन, तुलसी जोकि औषधीय और शारीरिक प्रतिरक्षा प्रणाली उन्नयन आवयकों से परिपूर्ण है, को अतीत में अत्यंत महत्व दिया गया था और जोकि आज तक प्रचलित है.
यद्यपि कतिपय कारणों से उपासना का स्वरूप विकृत हो गया है. यह परीक्षा का समय हमें पुनः  प्रकृति और मानव  संबंधों को सुदृढ करने के लिए प्रेरित कर रहा है जो अन्योन्य कारणों से कमजोर हुआ है. अब उचित समय आ गया है जब स्वच्छता और स्वास्थ्य हमारा नारा बन जाना चाहिये. साथ ही प्राकृतिक शैली का अंगीकरण एवं प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण भी हमारी प्रकृति पूजा पद्धति का हिस्सा बन जाना चाहिये. यह आचरण न केवल उन बीमारियों को दूर करने में मदद करेगा जो अकसर हमें परेशान करती हैं, वरन हमें समग्र रूप से स्वस्थ एवं सम्पूर्ण व्यक्तित्व का धनी बनाने में सहायक सिद्ध होगा जो कि समृद्ध समाज की अवधारणा का अभिन्न अंग है.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार