लापरवाही : लोक डाउन के बाद गांव लौटे अधिकतर लोग नही कर रहे सरकार की एडवाइजरी का सही पालन , इनकी लापरवाही गांव के अन्य लोगो के लिए बन सकता है खतरे का सबब

उत्तरकाशी

लोक डाउन  के बाद उत्तराखंड के अलग अलग गांव में लोटे  अधिकतर लोग क्वारेंटाइन का पालन नही कर रहे हैं और गांव के अन्य लोगो के साथ समूह में सभी गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं इनका क्वारेंटाइन न करना आगे किसी  बड़ी मुसीबत का सबब बन सकता है।

आपको बता दे उत्तराखंड प्रदेश के सैकड़ो लोग अपनी रोजी रोटी कमाने देश,प्रदेश और विदेश में जाकर काम करते है। 23 मार्च को जब कोविड कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश मे लोक डाउन की धोषणा कर दी जिस कारण उत्तराखंड के वे लोग जो देश, प्रदेश और विदेश में रहते है अपने अपने गांव लौट आये है किंतु उनमें से अधिकतर लोग गांव में अन्य लोगो के साथ सभी गतिविधियों में संलिप्त हो रहे हैं जवकि सरकार की तरफ से इनके लिए स्पष्ट एडवाइजरी जारी है की है कि  ये लोग गांव के अन्य लोगो से अलग रहे हालांकि कई गांवों लोग सरकार की इस एडवाइजरी का पालन भी कर रहे हैं किंतु अधिकतर लोग सरकार की इस एडवाइजरी का सही से पालन नही कर रहे है इनकी यह बड़ी लापरवाही अन्य लोगो के लिए बहुत बड़े खतरे का सबब बन सकता है । प्रशासन को चाहिए कि इन लोगो पर कड़ी नजर रखकर लोक डाउन का सही पालन करवाया जाए तभी आने वाले संकट से निपटा  जा सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार