लोकडाउन के चलते नही मनाया प्रसिद्ध बैशाखी मेला

भटवाड़ी


https://youtu.be/XUeG9pODWyE



लोकडाउन के चलते तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में हर वर्ष मनाए जाने वाले बैशाखी मेले को नही मनाया गया केवल औपचारिक मात्र के तौर पर पूजा अर्चना की गयी


बताते चले तहसील मुख्यालय में हर वर्ष बैशाखी मेले का आयोजन होता है जिसमे समेश्वर देवता रैथल,कण्डार देवता द्वारी,समेश्वर देवता पाही,समेश्वर देवता मला तथा नाग देवता मल्ला की देव डोलिया और उनके साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण भास्कर प्रयाग में गंगा,नवला और शंखधारा नदियों की त्रिवेणी में स्नान को पहुचते रहे हैं इस बार देश के प्रधानमंत्री के द्वारा पूरे देश मे लोकडाउन की घोषणा हुई है ताकि कोरोना महामारी को खत्म किया जा सके । केवल औपचारिकता मात्र पूजा अर्चना हुई जिसमें देव डोलियों का समर्थन रहा। जहा वन विश्राम गृह के प्रांगण में लोगो की सैकड़ो की संख्या में भीड़ लगी रहती थी वही आज मैदान में सन्नाटा पसरा रहा जिसको लेकर भास्करेश्वर महादेव मन्दिर के पुजारी प0 प्रभात शास्त्री ने सभी क्षेत्र वासियो को लोकडाउन का पालन करने के लिए बधाई दी और कहा कि जब हम सब लोग इसी तरह एकजुट होकर लोकडाउन का पालन करेंगे तभी इस संक्रामक महामारी से निजात पा सकेंगे।

 

नोट : खबर की वीडियो देखने के लिए ऊपर लिखी यूट्यूब लिंक को क्लिक करे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार