लोकडाउन उलंघन मामले में 50 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,  प्रतिबंध के बाबजूद भी जखोल मेले में जुटे कई लोग, पांच नामजद समेत 50 लोगो के खिलाफ थाना मोरी में मुकदमा दर्ज

पुरोला/मोरी


लोकडाउन उलंघन मामले में थाना मोरि पुलिस ने जखोल मेले में पहंचे पांच नामजद ग्रामीणों समेत 50 लोगों के खिलाफ 188 आई पी सी व 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपितों पर लोकडाउन में धारा 144 लागू होने के बाबजूद भी दिए गए निर्देशों का पालन न कर मंदिर परिसर में एकत्रित होने का आरोप है
शुक्रवार को परम्परागत रूप से हर वर्ष जखोल गांव में पँचगाई, बडासु,अडोर पट्टियों के 22गांव का सोमेश्वर महाराज मंदिर जखोल में मेला लगता है किंतु कोरोना वैश्विक माहमारी के चलते इस वर्ष लोकडाउन व धारा 144 के लागू होने के शासन के निर्देसनुसार सभी मेले व सार्वजनिक उत्सव पर रोक लगाई गई थी किंतु शुक्रवार को जखोल सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कई लोग एकत्रित हुए जिस पर मोरि पुलिस ने पांच नामजद किशन राणा पुत्र रघुबीर सिह,सूरत सिह पुत्र चतर सिह,रामप्रसाद नोटियाल पुत्र अज्ञात,निवासी सभी जखोल सुरेंदर पुत्र अज्ञात निवासी सतुड़ी,गुड्डू सिह पुत्र फत्ते सिह निवासी सुनकुंडी समेत 50 लोगों के खिलाफ आई पी सी धारा 188 व 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत थाना मोरि में मुकदमा दर्ज किया गया है
थानाध्यक्ष केदार सिह चौहान ने बताया कि मोरि क्षेत्र के परम्परागत मेलो पर लोकडाउन के प्रतिबन्धों के निर्देशों की सभी लोगों को पहले ही सूचना दे दी गयी थी इसके बाबजूद भी जखोल गांव में शुक्रवार को लोकडाउन का उलंघन करते हुए  सोमेश्वर मंदिर में काफी लोग एकत्रित हो गए थे जिनके खिलाफ पांच नामजदों सहित 50 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार