पूर्व विधायक मालचंद को गांव में जन जागरूकता करना पड़ा महंगा , राजस्व विभाग ने लोकडाउन के उलंघन पर धारा 188 के अन्तर्गग किया मामला दर्ज

बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी । 


भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व विधायक माल चन्द को कोरोना वायरस के प्रति जन जागरूकता करनी महंगी पड़ गयी है उनके खिलाफ राजस्व पुलिस ने लाकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप लगने पर आईपीसी कि धारा 188 के तहत मामला पंजीकृत कर दिया है।

पूर्व विधायक पर आरोप है कि  बिना अनुमति के नोगणे विकास खण्ड के भंकोली गाँव  जन समूह को इकट्ठा करने, मास्क वितरण   

कर जन समूह के साथ बिना सामाजिक दूरी बनाए स्मवोधन करने का आरोप  है गांव के ही ग्राम प्रहरी जगत राम की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने किया  मामला दर्ज  ।


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार