शोसल मीडिया में लिखे पत्र पर गंगा विचार मंच के संयोजक ने लिया संज्ञान ,जल्द कार्यवाही का दिया भरोषा

उत्तरकाशी


गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र विष्ट ने बताया कि  इंद्रा कालोनी ताँबाखाणी निवासी बच्चन लाल  घलवान ने उत्तरकाशी टनल के पास नदी किनारे कूड़े की समस्या पर बातचीत व शोसल मीडिया के माध्यम से मुझे पत्र भेजकर इस समस्या की ओर मेरे ध्यान आकर्षित किया व समस्या के निदान के लिए कहा है

श्री विष्ट ने बताया कि इस समस्या को मेरे द्वारा पहले से ही  गंगा समिति की मीटिंग में बोल रहा हूँ व मेरे द्वारा इस समस्या पर केंद्र सरकार व नमामि गंगे मंत्रालय का ध्यान भी आकर्षित किया है।

आपको बता दे गंगा के उदगम जिले उत्तरकाशी में गंगा  का पहला पड़ाव शहर उत्तरकाशी नगरपालिका ही है। 


पिछले 2 वर्षों से 40 हज़ार आबादी वाले शहर का रोज का तमाम कूड़ा कचरा शहर से लगे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के 300 मीटर हिस्से में डाला जा रहा है, जो गंगा भागीरथी से मात्र 50 मीटर की ऊंचाई पर से होकर गुजरता है। इस जगह राष्ट्रीय राजमार्ग एक वैकल्पिक व्यवस्था की चलते हाल के वर्षों में पहाड़ी से गिरते पथरों से बचने के लिए बनाई गई 300 मीटर सुरंग यानी टनल से होकर गुजरता है।।

इसी का लाभ लेते शहर का तमाम हज़ारों टन कूड़ा कचरा इसी हिस्से में डाला जा रहा है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के इस 300 मीटर हिस्से को हज़ारों टन कूड़े से पेट दिया गया है।।

 मौका मिलने पर इस कूड़े को रात के घुप्प अंधेरे में जे सी बी मशीन से गंगा में धकेल दिया जाता है या फिर हर तीसरे चौथे दिन इस कूड़े में आग लगा दी जाती है। ये खबरें रोज सुर्खियों में रहती है। 

राज्य सरकार से लेकर केन्द्र सरकार व नामामि गंगे मंत्रालय ने इन खबरों का बार बार संज्ञान लिया व उचित कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया। लेकिन उत्तरकाशी नगरपालिका परिषद  व उत्तरकाशी जिला प्रशासन के कान में जूँ  तक नहीं रेंगता है।।आस पास के इंद्रा कालोनी के लोगों ने कई बार धरना व आंदोलन करने के बावजूद उन्हे हर बार इस जगह कूड़ा न डालने का भरोसा दिया जाता रहा है।

 गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने इंद्र कालोनी बालों व सामाजिक कार्यकर्ता बचन लाल घलवान को भरोषा दिया कि वे इस समस्य के निदान के लिये केंद्र सरकार के जलशक्ति मंत्रालय व नमामी गंगे मंत्रालय व राज्य सरकार को पत्र भी लिखेंगे व संबंधित अधिकारियों ने सीधी वार्ता भी करेंगे।।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार