टिहरी : चंबा में पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियो को किया सम्मानित

टिहरी



वर्तमान समय की है बड़ी मुश्किल घड़ी, पर मित्र पुलिस देव दूत बनकर , डट कर है खड़ी,  इस अनदेखे खतरनाक कोरोना दुश्मन से खाकी वर्दी वाले हर पल लड़ रहे है, दिन रात ड्यूटी पर मुस्तैद अपनी जान हतेली पर रख हम सबकी रक्षा सुरक्षा कर रहे है,। आज टिहरी गढ़वाल के केंद्र बिंदु नगर चम्बा में सुंदरम शर्मा  व समस्त पुलिसकर्मियों को आम जन मानुष उनके सराहनीय कार्य के लिऐ चम्बा नगर के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओ ने  पुष्प मालाओं से व ताली बजाकर इन सबका आभार सुक्रिया प्रकट करते हुए हौसला बढ़ाया , साथ ही चम्बा चौक पर ड्यूटी में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को भी सम्मानित कर आभार प्रकट किया और हमेशा ही इसी तरह ईमानदारी से ये लोग ऐसी ही सेवाएं देते रहे ऐसी कामना की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार