उत्तरकाशी बाईपास बड़ेथी के पास घनघोर अंधरे में ड्यूटी करने को मजबूर है पुलिस,होमगार्ड के जवान

उत्तरकाशी


उत्तरकाशी जनपद में लोग लोकडाउन का पूर्णतया पालन कर रहे हैं इसको पालन करवाने में पुलिस और होमगार्ड के जवानों की अहम भूमिका है। किन्तु जब प्रशासन इन जवानों की सुविधाओं को नजरअंदाज करे तो बात गले नही उत्तर रही है इसके बावजूद बिना शिकवा किये अंधेरे में ड्यूटी करने को मजबूत है पुलिस और होमगार्ड के जवान ।


हमारी टीम ने जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी आसपास का सर्वे किया और देखा बाजार वाले एरिया में 5,6 पुलिसकर्मी एक साथ दिखे और जब हम और आगे बढे तो उत्तरकाशी बाईपास बड़ेथी के पास देखा तो घनघोर अंधेरे में 1 पुलिस और 1 होमगार्ड के जवान ड्यूटी करते दिखे जब उनके पास जाकर उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि 8-8 घण्टे की ड्यूटी करते है जहां पर ड्यूटी कर रहे है वहां पर रात के समय  लाइट की कोई ब्यवस्था नही है बिना शिकवा किये घनघोर अंधेरे मेंअपनी ड्यूटी निभा रहे हैं धन्य है इनकी निष्ठा प्रशासन को चाहिए कि जिले की ऐसी सभी जगहों को चिन्हित कर ड्यूटी करने वालों सिपाहियों के लिए विधुत ब्यवस्था सुचारू करे ताकि इनको रात के समय दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

 

नॉट खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार