उत्तरकाशी (गंगोत्री मेल न्यूज ब्यूरो) अगर आप जीवन की दौड़ भाग से थक गए हो और तन, मन को शांति प्राप्त करना चाहते हो तो चले आये गिडारा बुग्याल ट्रेकिंग के लिए यहां की अलौकिक सुंदरता मनोहारी दृश्य 18 वर्ग किमी में फैला बुग्याल,बर्फीली चोटियों के मनोरम दृश्य और बुग्याल में क्यारी नुमा कई प्रकार के पादप पुष्प,जड़ीबूटी की मदहोश करने वाली खुशबु में आप खो जाएंगे और जीवन का सुकून महसूस करेंगे। आपको बतादे तहसील मुख्यालय भटवाड़ी से मात्र 10 किमी दूरी पर भंगेली गांव, गिडार बुग्याल का बेस केम्प है भंगेली गांव से 2 किमी ऊपर चढ़कर छोटे छोटे झरने जगलो के रास्ते, घाटियों का आकर्षण गिडारा बुग्याल जाने को माना प्रेरित करते हो केवल 10 किमी पैदल ट्रेकिंग कर गिडारा बुग्याल पहुचते है। जहा की सुंदरता को शब्दों में बखान करना मुश्किल है। "अगर दुनिया में कही स्वर्ग है तो यही है यही है यही है" किसी शायर की लिखी हुई ये लाइन गिडारा बुग्याल के लिए सटीक बैठती है। गिडारा बुग्याल में पहुचकर हर कोई सुकून प्राप्त करता है बुग्याल में ब्रम्हकमल, लेसर, जयाण, भूतकेश के अलावा यहां पर और भी कई औषधीय जड़ीबूटी विद्यम...