संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तरकाशी में 6 नए मामले आने से कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या हुई 20

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले में 6 अन्य लोगो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें कम होती नजर नही आ रही है आज 6 नए ताजा संक्रमित जो कि 4 निसमोर, 1 दिलशौड और 1 कुरोली मुस्टिकसौड के बताए जा रहे हैं जिनको पहले से ही आइसुलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और इनका कोरोना इलाज शुरू कर दिया है।

केवल रसूखदार ही जा सकते है उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर के अन्दर , अधिकारी लोकडाउन

चित्र
उत्तरकाशी यदि आप उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर में किसी काम के लिए जा रहे हो तो किसी बड़े नेता या कलक्ट्रेट के किसी बड़े अधिकारी की सोर्स ले जाना न भूले यदि ऐसा नही किया तो आपको कलक्ट्रेट के अन्दर घुसने नही दिया जाएगा। आपको बता दे उत्तरकाशी जिले में ताजा कोरोना संक्रमित 15 मामले एक्टिव है, और जनता तो खुलेआम काम के लिए सड़कों पर घूम रही है किन्तु यहां के नेता और जिमेदार अधिकारी लोकडाउन हो रखे हैं। आम जन मानस जाए तो जाए किसके पास आम लोगो को कलक्ट्रेट में यदि किसी से काम हो तो आम जन  किसको अपना दुखड़ा बताए कलक्ट्रेट के अधिकारियों ने कलक्ट्रेट गेट बन्द करवा रखा है बिना सोर्स के अन्दर घुस नही सकते चाहे आम आदमी हो या मीडिया कर्मी, चलिए आम आदमी से अन्दर भीड़ हो सकती है ये भी माना जा सकता है किन्तु मीडिया कर्मी किसी मुद्दे को लेकर अधिकारियों के पास जवाब मांगने जाता है तो अन्दर कैसे जाय क्यो कि उनके लिए भी कलक्ट्रेट परिसर में वर्जित है ऐसा गेट पर खड़े पुलिसकर्मी बताते है अब सवाल यह उठता है कि क्या कोरोना को लेकर अधिकारी इतने सतर्क है या जवाब देही से बच रहे हैं इसका जवाब तो कलक्ट्रेट उत्तरकाशी के अधिक...

उपला टकनोर के ग्राम प्रधानो ने ब्लाक प्रमुख बिनीता रावत से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात की

चित्र
उत्तरकाशी उपला टकनोर आठ गांव के ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत को अपने क्षेत्र की बिभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात कर जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की। आपको बता दे वृहस्पतिवार को उपला टकनोर क्षेत्र मुखवा,हर्षिल,बागोरी,धराली,झाला,पुराली,सुक्की,जसपुर के ग्राम प्रधानों का एक शिष्टमण्डल भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत से मिले और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा थाह सीघ्र निस्तारण की मांग की उपला टकनोर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने वन विभाग के द्वारा उनके वन क्षेत्र में भेड़ बकरियों पर जरान  चुगान को ले जाने पर लगाये गए अनावश्यक टेक्स से नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां के वनों पर यही के ग्रामीणों का हक हकूक है जो कि हमारे पूर्वजो से लेकर चला आ रहा है वन विभाग को तत्काल इसको हटा देना चाहिए इस सम्वन्ध में ब्लॉक पमुख बिनीता रावत ने डीएफओ संदीप कुमार से उपला टकनोरर के लोगो की उक्त समस्या के सम्वन्ध में दूरभाष से बात की तो डीएफओ ने बताया कि उनको सरकार के द्वारा गाइडलाइन दी गयी है वन विभाग उस पर काम कर रहा है गांव से 6 किमी ऊँचाई पर जाने के बाद ही टेक्स लिया जाएगा। श्रीमती र...

मंत्री मदन कौशिक के बयान पर प्रधान संगठन थौलधार ने दिया सांकेतिक धरना

चित्र
टिहरी परधान संगठन थौलधार के अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने बताया कि प्रदेश के काविना मंत्री मदन कौशिक का बयान अत्यंत खेद जनक है और इसकी थौलधार विकासखण्ड के सभी प्रधान भर्त्सना करते है मंत्री जी को अपने बयान वापस लेने चाहिए कोविड-19 के चलते पूरे विश्व मे हाहाकार मचा हुआ है जिस कारण सभी उत्तराखंड के प्रवासी अपने अपने घरों,गांवों को लौट रहे हैं जिस कारण गांवों में भी संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ रही है इस संकट की घड़ी में ग्राम प्रधान गांव में तन,मन, और धन से समर्पित है सरकार के मंत्री ग्राम प्रधानो को सुविधा प्रदान करने के बजाय गलत बयानबाजी कर रहे हैं जिसका प्रधान संगठन घोर विरोध करता है और सांकेतिक धरने के माध्यम से अपना विरोध दर्ज करते है।  

प्रदेश में फैलते कोरोना संक्रमण को रोकने में सरकार बिफल : विजयपाल सजवाण

चित्र
उत्तरकाशी गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या पर चिंता जताते हुए सरकार और  पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदेश में प्रवासियों की आवाजाही से फैले संक्रमण पर ठोस कदम उठाने की मांग की है। श्री सजवाण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सूबे में भाजपा सरकार पर प्रवासी उत्तराखण्डियों की आवाजाही में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए बताया कि सरकार ने उनके सुझाव को न मानकर बहुत बड़ी भूल की है जिसका परिणाम आज उत्तराखंड में कोरोना का बिकराल रूप देखने को मिल रहा है उन्होंने बताया कि उनका सुझाव था , अन्य प्रदेशों से आ रहे प्रवासियों को उत्तराखंड की सीमा पर ही संस्थागत कवारिटाइन करना चाहिए था किंतु सरकार ने ऐसा नही किया जिसका परिणाम आज अपने प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजो की संखया 173 और अपने जिले में 10 हो गयी है दिनों दिन बढ़ रही है जो कि चिन्ता का विषय है। और सरकार इसको रोकने के लिए कोई ठोस नीति नही बना पा रही है। उन्होंने कहा इस संकट की घड़ी में वे सरकार के साथ खड़े हैं किंतु सरकार के द्...

उत्तरकाशी : खुरकोट में क्वारन्टीन सेन्टर में क्वारन्टीन किये चार प्रवासी आपस मे भिड़े मुकदमा दर्ज

चित्र
उत्तरकाशी पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के खुरकोट में  क्वारन्टीन सेंटर में क्वारन्टीन हुए  चार ब्यक्तियो में आपस मे मारपीट हुई पुलिस ने मौके पर पहुचकर प्रधान पति से पूछताछ की तो पता चला कि मुकेश पुत्र विजय सिंह,राकेश पुत्र रतन सिंह,प्रदीप पुत्र ज्ञानचंद,धर्मेंद्र पुत्र कमल सिंह  इनमें छत्तीस गढ़ से आये प्रदीप पुत्र ज्ञानचंद के साथ उक्त तीनों लोगो ने मारपीट की जिनके विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी में धारा 328/188 व 51 बी के अंर्तगत मामला दर्ज कर लिया गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान है।    

एक साथ तीन लोगों की रिपोर्ट संक्रमित आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सकते में , उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमित लोगो की संखया हुई 8

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले में दिनों दिन प्रवासियों के आने से कोरोना पोजिटिव की संख्या बढ़ती ही जा रही है एक साथ तीन लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मचा हुआ है। उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 8 हो गयी है प्रशासन के द्वारा अब इन लोगो के सम्पर्क में आने वालो लोगो को ट्रेस किया जा रहा है ताकि अन्य लोगो को संक्रमित होने से बचाया जा सके। कोरोना संक्रमित तीनो प्रवासी मुंबई से उत्तरकाशी पहुचे थे जिनका पैतृक गांव जगडग़ांव,कुथनॉर और गजोली बताया जा रहा है।

मंत्री मदन कौशिक के बयान पर भड़के ग्राम प्रधान , क्वारन्टीन सेन्टर के समीप एक घण्टे का सांकेतिक धरना दिया

चित्र
उत्तरकाशी ग्राम पंचायतों में क्वारन्टीन  ब्यवस्था पर मंत्री मदन कौशिक के दिए गए बयान पर ग्राम प्रधान भड़क गए हैं और सभी ने अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में बनाये गए क्वारन्टीन सेन्टर के समीप एक घण्टे तक सांकेतिक धरना दिया और मंत्री द्वारा दिये गए बयानों की घोर निंदा की वही  दूसरी और19 मई रात्रि को भटवाड़ी विकासखण्ड के एक गांव में कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा ग्राम प्रधान के साथ गाली गलौज और अभद्रता को लेकर प्रशासन ने प्रधानों की सुरक्षा की मांग की है। ग्राम सभाओं में धरने में बैठने वालों में भंगेली गांव से प्रवीन प्रज्ञान,ओंगी से पार्वती रमोला ,पोखरी से प्रेमलता नैगी,लाटा से रंजना नैगीभटवाड़ी से रीता रतूड़ी आदि ने धरना दिया।   

होम्योपैथिक दवाइयों से बढ़ती है रोग प्रतिकारक क्षमता : डा0 अवतार

चित्र
उत्तरकाशी https://youtu.be/I7AryLWSRAk नोट : खबर की वीडियो देखने के लिए ऊपर लिखी लिंक को क्लिक करे। प्रदेश में बढ़ते कोविड कोरोना संक्रमण को देखते है प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में  होम्योपैथिक क्लिनिक में शरीर मे रोग प्रतिकारक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा का वितरण किया जा रहा है। कोविड कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए एक बार सभी को पुरानी जानीमानी पैथी ,होम्योपैथी की और जाना पड़ रहा है आपको बतादे पीएचसी भटवाड़ी के अन्दर होम्योपैथिक क्लिनिक में भटवाड़ी क्षेत्र को ग्रामीणों की रोग प्रतिकारक बढ़ाने के उद्देश्य से होम्योपैथिक दवा का वितरण किया जा रहा है जिसको लेकर होम्योपैथिक चिकित्सक डा अवतार पंवार ने बताया कि यह होम्योपैथिक दवा कोरोना संक्रमण के दौरान कारगर सिद्ध होगी इसको खाने से शरीर मे रोग प्रतिकारक क्षमता बढ़ती है और सबसे बड़ी बात यह है कि इसको खाने से कोई साइड इफेक्ट नही है ग्रामीण इसे बड़ चढ़ कर ले रहे हैं। वही जिला निदेशक सहकारिता विक्रम सिंह रावत ने बताया कि उनके द्वारा भी एक माह से इस दवा का सेवन किया जा रहा है और निश्चित तौर पर यह ग्रामीणों के लिए कारगर है।

उत्तरकाशी में 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव ,आइसुलेशन वार्ड में पहले से ही भर्ती है ये युवक

उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय के आइसुलेशन वार्ड में भर्ती में 23 वर्षीय युवक की आज जांच सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जो कि पहले से ही स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन के तौर पर आइसुलेशन वार्ड में रखा गया था बाररूम से मिली जानकारी के अनुसार आज 38 सेम्पल जांच के लिए ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल भेजे गए । आज तिथि तक कुल 369 लोगो के सेम्पल जांच हेतु भेजे गए जिनमे से 329 की रिपोर्ट नेगेटिब आई है। पूर्व में जो कोरोना पॉजिटिव था उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिब आई है। अभी जनपद में 38 लोगो की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोरोना पॉजिटिव 23 वर्षीय युवक का चिकित्सको की विशेष टीम की देख रेख में इलाज शुरू कर दिया गया है।

पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त

चित्र
उत्तरकाशी सिलक्यारा बेंड के पास एक बाहन के ऊपर पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है और उसमें बैठे लोग हल्के चोटिल हो गए हैं। आपदा प्रवंधन से मिली जानकारी के अनुसार वाहहन संख्या uk07 v 2519 के ऊपर तेज आंधी के चलते पेड़ गिरने से वाहन में बैठे तीन लोगों को हल्की फुल्की चोटे आयी है और बाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गया है वाहन के ऊपर सड़ पेड़ को हटाने की प्रक्रिया गतिमान है वाहन में बैठे लोग सुरक्षित है।

खुशखबरी : उत्तरकाशी में कोरोना पोजेटिव मरीज के दो जांच सेम्पल निकले नेगेटिव ,मेडिकल टीम ने ली राहत की सांस

उत्तरकाशी । उत्तरकाशी वासियो के लिए राहत भरी खबर है जिला अस्पताल के सीएमएस डा यस डी सकलानी ने बताया कि उत्तरकाशी में कुछ दिन पूर्व जो कोरोना पोजेटिव मरीज निकला था उसके दूसरे सेम्पल की जांच भी नेगेटिव आ गयी है। डा0 सकलानी ने इस रोगी के ठीक होने का श्रेय । डॉक्टर सबेग सिंह और उनके साथ काम कर रही मेडिकल टीम में  डॉक्टर तरुण डाक्टर सुजाता सिंह  के निरंतर किए गए मेडिकल उपचार एवम् स्टाफ द्वारा किए गए सेवा का फल बताया है साथ ही उत्तरकाशी जनपद के सभी लोगो को जिन्होंने हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमे कार्य करने दिया । और उन्होंने  पुलिस , पर्यावरण सफाई साथियों जिले में काम कर रहे अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया और सभी से आगे भी हमारी टीम को ऐसे ही सहयोग देते रहने को अपील की।

मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चिन्हित राज्य आंदोनकारियों ने पेंशन से मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए एक हजार रुपये जमा करने की संस्तुति

चित्र
उत्तरकाशी चिन्हित राज्य आन्दोलनकारि समिती उत्तराखण्ड के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष  डा0 बिजेन्द्र पोखरियाल ने बताया कि उनकी समिति में गढ़वाल एवम कुमाऊं मंडल के सभी 10 हजार चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों ने यह निर्णय लिया है कि सभी आंदोलनकारी अपने एक माह की पेंशन में से 1000 (एक हजार रुपया) मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया हैं जिसकी औपचारिक संस्तुति पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को प्रत्येक आंदोलनकारी की एक माह की पेंशन से एक हजार रुपये जमा करने की संस्तुति दी है और जमा करने की कार्यवाही से अवगत करवाने को लिखा है  

अगर तन,मन की शांति प्राप्त करनी हो तो चले आएये "गिडारा बुग्याल" की सैर को ,बुग्याल में आज भी दिब्य परिया (मात्रि देवी) करती है अटखेलियां

चित्र
उत्तरकाशी (गंगोत्री मेल न्यूज ब्यूरो) अगर आप जीवन की दौड़ भाग से थक गए हो और तन, मन को शांति प्राप्त करना चाहते हो तो चले आये गिडारा बुग्याल ट्रेकिंग के लिए यहां की अलौकिक सुंदरता मनोहारी दृश्य 18 वर्ग किमी में फैला बुग्याल,बर्फीली चोटियों  के मनोरम दृश्य और बुग्याल में क्यारी नुमा  कई प्रकार के पादप पुष्प,जड़ीबूटी की मदहोश करने वाली खुशबु में आप खो जाएंगे और जीवन का सुकून महसूस करेंगे। आपको बतादे तहसील मुख्यालय भटवाड़ी से मात्र 10 किमी दूरी पर भंगेली गांव, गिडार बुग्याल का बेस केम्प है भंगेली गांव से 2 किमी ऊपर चढ़कर छोटे छोटे झरने जगलो के  रास्ते, घाटियों का आकर्षण गिडारा बुग्याल जाने को माना प्रेरित करते हो केवल 10 किमी पैदल ट्रेकिंग कर गिडारा बुग्याल पहुचते है। जहा की सुंदरता को शब्दों में बखान करना मुश्किल है। "अगर दुनिया में कही स्वर्ग है तो यही है यही है यही है" किसी शायर की लिखी हुई ये लाइन गिडारा बुग्याल के लिए सटीक बैठती है। गिडारा बुग्याल में पहुचकर हर कोई सुकून प्राप्त करता है बुग्याल में ब्रम्हकमल, लेसर, जयाण, भूतकेश के अलावा यहां पर और भी कई औषधीय जड़ीबूटी विद्यम...

ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत  ने  शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के साथ अटल ई- संवाद लाइव कार्यक्रम में लिया भाग, शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं पर की चर्चा

चित्र
उत्तरकाशी राजकीय ईण्टर कॉलेज गोरसाली(भटवाड़ी) मे ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत  ने  राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के साथ अटल ई- संवाद लाइव कार्यक्रम में भाग लिया।जिसमें श्रीमती रावत ने ने शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय का आभार जताया, और कहा कि  शिक्षा मंत्री के द्वारा संकट  की घड़ी में  शिक्षा जगत में नीतिगत विषयों में रात दिन काम करके  शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ लिए गए फैसले आनेवाले समय मे स्कूली छात्र छात्राओं के लिए मील का पत्थर सावित होंगे  ब्लाक प्रमुख ने अटल ई- लाइव मे स्कूली  बच्चों का जीवन कैसे कोरोना वायरस से सुरक्षित रहे इसको लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की। और  विश्वास जताया कि शिक्षा मंत्री ने बच्चों के भविष्य को लेकर जो निर्णय लिए है उसमे बच्चे पूर्ण रूप से सुरक्षित है।   प्रमुख भटवाड़ी श्रीमती रावत ने भी अपने विकासखंड में  शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई सभी समस्याएं शिक्षा मंत्री  से साझा किया  खण्ड शिक्षाधिकारी अशोक कुमार,प्रधानाचार्य विजय प्रकाश,प्रधान प्रीतम सिंह, महेश चंद्र,अनीता,सुशीला राणा,नवीन राणा,नील...

बाहरी राज्यों से आने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर , 2 कंटेन्मेंट जॉन बनाये , संवेदनशील क्षेत्रों के निरीक्षण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश।

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने अधिकारियों की महत्वपूर्ण अहम बैठक ली  जिसमे जिले में कोरोना पोजेटिव सूरत गुजरात से आए चार युवकों ने मोटरसाइकिल से ट्रैवल करके 7 तारीख को उत्तरकाशी जिले में प्रवेश किया था जिनमें से एक युवक को आइसोलेशन में रखा गया था और 3 युवकों क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था उनमें से एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए सभी लोगों की स्क्रीन की जा रही है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अब तक 11 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया  है। जिसमें 5 पुलिसकर्मी 2 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एक पंजीकरण कर्मचारी शामिल है। वहीं इस पूरी घटना को देखते हुए प्रशासन ने दो कंटेनमेंट जोन बनाए  हैं जिन पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कड़ी नजर है।  11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना परीक्षण के लिए भेज दी गई है। जिलाधिकारी ने बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी और कड़ी कर दी है। अति संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को एहतियातन कड़ी निगरानी रखने के निर्देश  दिए है।   ...

बड़ी खबर : उत्तरकाशी में भी कोरोना सकर्मित , बाहरी राज्यो से आया था कोरोना पोजेटिव मरीज

   उत्तरकाशी :  ग्रीन जॉन में पड़ने वाले उत्तरकाशी जिले  में भी पहुंचा कोरोना पॉजिटिव 8 मई को जिला अस्पताल में कवारिटाइन के लिए भर्ती कराया गया था इसे और इसका जांच सेम्पल एम्स भेज दिया गया था कल रात को इसकी रिपोर्ट पोजेटिव आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है अब इसकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है प्रशासन मरीज गुजरात से ट्रैवल करके उत्तरकाशी पहुंचा था  मरीज डुंडा  बलॉक का बताया जा रहा है  कोरोना पॉजिटिव मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कर  इलाज शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने जिले के सभी लोगो से एतिहात बरतने को कहा है और  आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले  सतर्कता से ही इस विमारी को हराया जा सकता है।

सरकार और जिला प्रशासन की लापरवाही का दंश भुगतने को विवश है उत्तरकाशी के लोग

खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी हुई लिंक को क्लिक करे। https://youtu.be/JOF7u6EVFkE उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के वार्ड नंबर 7 के लोग कूड़ा निस्तारण को लेकर एक बार फिर मुखर हो गए हैं। आपको बता दे कि उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में वार्ड नंबर 7 के लोग अपने नगरपालिका सभासद मनोज शाह की अगुवाई में कूड़ा निस्तारण को लेकर मुखर हो गए हैं उनका कहना है कि जिला प्रशासन उत्तरकाशी के द्वारा लंबे समय से कूड़ा निस्तारण को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है। प्रशासन ने यूं तो दो जगह कूड़ा डम्पिंग जोन के लिये भूमि चिन्हित की परन्तु स्थानीय विरोध के चलते प्रशासन को घुटने टेकने पड़े। हर तरफ से नाकामयाब साबित होने पर  कूड़ा निस्तारण  नगरपालिका उत्तरकाशी को शहर के बीच रामलीला मैदान में फिलहाल कूड़ा डम्प करना पड़ा। जो  उत्तरकाशी के प्रसिद्ध माघ मेले के आयोजन में प्रशासन की गले की हड्डी बन गया। माघ मेले के दबाव में आनन फानन में  ताँबाखाणी सुरंग के बाहर बंद पड़ी सड़क पर  फिलहाल बैकल्पिक कूड़ा डंपिंग जॉन बनाया गया और जल्द ही कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन तलासी जाने पर यहां के कूड़े को शिफ्ट किया जाना था कि...

बोंगा रॉड के नजदीक सड़क पर गिरा पेड़ ,विधुत लाईन क्षतिग्र्रस्त

उत्तरकाशी Braking खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे  https://youtu.be/wYOtwOuea74 बोंगा रोड कोटी के नजदीक पटवारी चोकी के पास गिरा पेड़ जिस कारण बिजली की तार टूट गयी है पेड़ गिरने से कुछदेर तक रास्ता रहा बाधित  लोगो की भीड़ ने मिलकर रास्ते से पेड़ हटा दिया गया है लेकिन बिजली अभी सुचारू नहीं हो पाएगी क्यूँ की बिजली की तारें टूट गयी है उक्त जानकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य कोटी कुशाल सिंह ने दी।

लापरवाही : बीआरओ की बनाई नाली काफी दिनों से चौक ,बरसात का गन्दा पानी लोगो की दुकानों और मकानों में घुसा

चित्र
https://youtu.be/MGG5ipIeHQM खबर की वीडियो देखने के लिए ऊपर लिखी लिंक को क्लिक करे  भटवाड़ी भटवाड़ी कस्वे में सीमा सड़क संगठन के द्वारा सड़क के किनारे बनाई नाली काफी दिनों से बन्द पड़ी हुई है जिस कारण बरसात होते ही नाली का गंदा पानी लोगो के घरों और दुकानों में घुस जाता है ज्येष्ठ प्रमुख भटवाड़ी मनोज रावत, स्थानीय जन प्रतिनिधियों और ब्यापारियों ने बीआरओ से बंद पड़ी नाली को तत्काल खोलने की मांग की है

टकनोर और नाल्डकठूड पट्टी में मूसलाधार बारिस और ओलावृष्टि से क्षति हुई फसलों का मुआयना देने की मांग , दोपहर बाद कई दिनों से बारिश लगने का सिलसिला जारी

भटवाड़ी https://youtu.be/s8z_dqjm-zY खबर की वीडियो देखने के लिए ऊपर लिखी लिंक को क्लिक करे। टकनोर और नाल्डकठूड पट्टी के कई हिस्सों में बीते  शनिबार साम को हुई मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से इस क्षेत्र में रहने वाले किसानों की नगदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिसके लिए यहां के काश्तकारों की तरफ से ज्येष्ठ प्रमुख भटवाड़ी मनोज रावत ने प्रशासन ने यहां के किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। आपको बता दे बीते शनिवार साम को टकनोर और नाल्डकठूड पट्टियों के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि हुई जिस कारण यहां के किसानों की गेहू,मटर,आलू,सेब,नाशपती,आड़ू,खु मानी और राजमा की फसलों को काफी नुकशान हुआ है जिस कारण क्षेत्र के किसानों की आर्थिकी की कमर टूट गयी है  शनिबार सगम को एक से डेढ़ घण्टे तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण गांवों में कई लोगो के घरों में पानी घुस गया और घरों के आगे और पीछे भू-कटाव की स्थिति बन गयी है गांव में बारिश  होते ही गांव में भय का माहौल पैदा हो रहा है और दोपहर के बाद इन क्षेत्रों में कई दिनों से बारिश लगने का सिलसिला जारी है जिसको देखकर  ज्येष्ठ प्रमु...

उत्तरकाशी : हिमगंगा मानव उत्थान ट्रस्ट के स्वयं सेवक जनपद के गरीव,निराश्रितों,विकलांगो को राशन किट देकर कर रहै है मदद

चित्र
उत्तरकाशी हिमगंगा मानव उत्थान ट्रस्ट नेताला उत्तरकाशी के द्वारा लोकडाउन के बाद से ही उत्तरकाशी जनपद में कई गांगो में गरीव,मजदूर और लाचार लोगो को घर घर जाकर ,राशन की किट विरतीत की गयी।  हिमगंगा मानव ट्रस्ट के अमित सेमवाल ने बताया कि वे प्रशासन के साथ समन्वय करके ट्रस्ट के द्वारा यू तो समय समय पर अनेक सामाजिक गतिविधियां संचालित करते रहते है लोकडाउन के बाद ही जनपद उत्तरकाशी  के जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी ,गंगोरी मांडो नेताला गणेशपुर मनेरी भटवाड़ी आदि जगहों में जाकर बाहर से काम करने आये मजदूरों गरीव, निर्धन लोगो, विकलांगों और निराश्रितों को घर घर जाकर ट्रस्ट की तरफ से राशन किट वितरित की जा रही है और जरूरतमंद लोगों को आगे भी सहायता करते रहेंगे उनके साथ नवनीत डबराल, शंकर नौटियाल इस काम मे सहयोग कर रहे हैं।