बाहरी राज्यों से आने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर , 2 कंटेन्मेंट जॉन बनाये , संवेदनशील क्षेत्रों के निरीक्षण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश।

उत्तरकाशी।

जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने अधिकारियों की महत्वपूर्ण अहम बैठक ली  जिसमे जिले में कोरोना पोजेटिव

सूरत गुजरात से आए चार युवकों ने मोटरसाइकिल से ट्रैवल करके 7 तारीख को उत्तरकाशी जिले में प्रवेश किया था जिनमें से एक युवक को आइसोलेशन में रखा गया था और 3 युवकों क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था उनमें से एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए सभी लोगों की स्क्रीन की जा रही है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अब तक 11 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया  है। जिसमें 5 पुलिसकर्मी 2 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एक पंजीकरण कर्मचारी शामिल है। वहीं इस पूरी घटना को देखते हुए प्रशासन ने दो कंटेनमेंट जोन बनाए  हैं जिन पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कड़ी नजर है।  11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना परीक्षण के लिए भेज दी गई है। जिलाधिकारी ने बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी और कड़ी कर दी है। अति संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को एहतियातन कड़ी निगरानी रखने के निर्देश  दिए है।

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार