बड़ी खबर : उत्तरकाशी में भी कोरोना सकर्मित , बाहरी राज्यो से आया था कोरोना पोजेटिव मरीज

   उत्तरकाशी :  ग्रीन जॉन में पड़ने वाले उत्तरकाशी जिले  में भी पहुंचा कोरोना पॉजिटिव 8 मई को जिला अस्पताल में कवारिटाइन के लिए भर्ती कराया गया था इसे और इसका जांच सेम्पल एम्स भेज दिया गया था कल रात को इसकी रिपोर्ट पोजेटिव आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है अब इसकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है प्रशासन मरीज गुजरात से ट्रैवल करके उत्तरकाशी पहुंचा था  मरीज डुंडा  बलॉक का बताया जा रहा है  कोरोना पॉजिटिव मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कर  इलाज शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने जिले के सभी लोगो से एतिहात बरतने को कहा है और  आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले  सतर्कता से ही इस विमारी को हराया जा सकता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार