ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत  ने  शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के साथ अटल ई- संवाद लाइव कार्यक्रम में लिया भाग, शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं पर की चर्चा

उत्तरकाशी


राजकीय ईण्टर कॉलेज गोरसाली(भटवाड़ी) मे ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत  ने  राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के साथ अटल ई- संवाद लाइव कार्यक्रम में भाग लिया।जिसमें श्रीमती रावत ने ने शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय का आभार जताया, और कहा कि  शिक्षा मंत्री के द्वारा संकट  की घड़ी में  शिक्षा जगत में नीतिगत विषयों में रात दिन काम करके  शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ लिए गए फैसले आनेवाले समय मे स्कूली छात्र छात्राओं के लिए मील का पत्थर सावित होंगे  ब्लाक प्रमुख ने अटल ई- लाइव मे स्कूली  बच्चों का जीवन कैसे कोरोना वायरस से सुरक्षित रहे इसको लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की। और  विश्वास जताया कि शिक्षा मंत्री ने बच्चों के भविष्य को लेकर जो निर्णय लिए है उसमे बच्चे पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

  प्रमुख भटवाड़ी श्रीमती रावत ने भी अपने विकासखंड में  शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई सभी समस्याएं शिक्षा मंत्री  से साझा किया 

खण्ड शिक्षाधिकारी अशोक कुमार,प्रधानाचार्य विजय प्रकाश,प्रधान प्रीतम सिंह, महेश चंद्र,अनीता,सुशीला राणा,नवीन राणा,नीलम रमोला,क्षेप अंकिता राणा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार