केवल रसूखदार ही जा सकते है उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर के अन्दर , अधिकारी लोकडाउन

उत्तरकाशी



यदि आप उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर में किसी काम के लिए जा रहे हो तो किसी बड़े नेता या कलक्ट्रेट के किसी बड़े अधिकारी की सोर्स ले जाना न भूले यदि ऐसा नही किया तो आपको कलक्ट्रेट के अन्दर घुसने नही दिया जाएगा।


आपको बता दे उत्तरकाशी जिले में ताजा कोरोना संक्रमित 15 मामले एक्टिव है, और जनता तो खुलेआम काम के लिए सड़कों पर घूम रही है किन्तु यहां के नेता और जिमेदार अधिकारी लोकडाउन हो रखे हैं। आम जन मानस जाए तो जाए किसके पास आम लोगो को कलक्ट्रेट में यदि किसी से काम हो तो आम जन  किसको अपना दुखड़ा बताए कलक्ट्रेट के अधिकारियों ने कलक्ट्रेट गेट बन्द करवा रखा है बिना सोर्स के अन्दर घुस नही सकते चाहे आम आदमी हो या मीडिया कर्मी, चलिए आम आदमी से अन्दर भीड़ हो सकती है ये भी माना जा सकता है किन्तु मीडिया कर्मी किसी मुद्दे को लेकर अधिकारियों के पास जवाब मांगने जाता है तो अन्दर कैसे जाय क्यो कि उनके लिए भी कलक्ट्रेट परिसर में वर्जित है ऐसा गेट पर खड़े पुलिसकर्मी बताते है अब सवाल यह उठता है कि क्या कोरोना को लेकर अधिकारी इतने सतर्क है या जवाब देही से बच रहे हैं इसका जवाब तो कलक्ट्रेट उत्तरकाशी के अधिकारियों के पास है । फिलहाल आगर आपको कलक्ट्रेट के अन्दर जाना हो तो किसी बड़े नेता या कलक्ट्रेट के अधिकारी की सोर्स ले जाना न भूले।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार