खुशखबरी : उत्तरकाशी में कोरोना पोजेटिव मरीज के दो जांच सेम्पल निकले नेगेटिव ,मेडिकल टीम ने ली राहत की सांस
उत्तरकाशी ।
उत्तरकाशी वासियो के लिए राहत भरी खबर है जिला अस्पताल के सीएमएस डा यस डी सकलानी ने बताया कि उत्तरकाशी में कुछ दिन पूर्व जो कोरोना पोजेटिव मरीज निकला था उसके दूसरे सेम्पल की जांच भी नेगेटिव आ गयी है।
डा0 सकलानी ने इस रोगी के ठीक होने का श्रेय । डॉक्टर सबेग सिंह और उनके साथ काम कर रही मेडिकल टीम में डॉक्टर तरुण डाक्टर सुजाता सिंह के निरंतर किए गए मेडिकल उपचार एवम् स्टाफ द्वारा किए गए सेवा का फल बताया है साथ ही उत्तरकाशी जनपद के सभी लोगो को जिन्होंने हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमे कार्य करने दिया । और उन्होंने पुलिस , पर्यावरण सफाई साथियों जिले में काम कर रहे अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया और सभी से आगे भी हमारी टीम को ऐसे ही सहयोग देते रहने को अपील की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें