मंत्री मदन कौशिक के बयान पर भड़के ग्राम प्रधान , क्वारन्टीन सेन्टर के समीप एक घण्टे का सांकेतिक धरना दिया
उत्तरकाशी
ग्राम पंचायतों में क्वारन्टीन ब्यवस्था पर मंत्री मदन कौशिक के दिए गए बयान पर ग्राम प्रधान भड़क गए हैं और सभी ने अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में बनाये गए क्वारन्टीन सेन्टर के समीप एक घण्टे तक सांकेतिक धरना दिया और मंत्री द्वारा दिये गए बयानों की घोर निंदा की वही दूसरी और19 मई रात्रि को भटवाड़ी विकासखण्ड के एक गांव में कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा ग्राम प्रधान के साथ गाली गलौज और अभद्रता को लेकर प्रशासन ने प्रधानों की सुरक्षा की मांग की है। ग्राम सभाओं में धरने में बैठने वालों में भंगेली गांव से प्रवीन प्रज्ञान,ओंगी से पार्वती रमोला ,पोखरी से प्रेमलता नैगी,लाटा से रंजना नैगीभटवाड़ी से रीता रतूड़ी आदि ने धरना दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें