पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त

उत्तरकाशी



सिलक्यारा बेंड के पास एक बाहन के ऊपर पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है और उसमें बैठे लोग हल्के चोटिल हो गए हैं।


आपदा प्रवंधन से मिली जानकारी के अनुसार वाहहन संख्या uk07 v 2519 के ऊपर तेज आंधी के चलते पेड़ गिरने से वाहन में बैठे तीन लोगों को हल्की फुल्की चोटे आयी है और बाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गया है वाहन के ऊपर सड़ पेड़ को हटाने की प्रक्रिया गतिमान है वाहन में बैठे लोग सुरक्षित है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार