सरकार और जिला प्रशासन की लापरवाही का दंश भुगतने को विवश है उत्तरकाशी के लोग
खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी हुई लिंक को क्लिक करे।
उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी के वार्ड नंबर 7 के लोग कूड़ा निस्तारण को लेकर एक बार फिर मुखर हो गए हैं।
आपको बता दे कि उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में वार्ड नंबर 7 के लोग अपने नगरपालिका सभासद मनोज शाह की अगुवाई में कूड़ा निस्तारण को लेकर मुखर हो गए हैं उनका कहना है कि जिला प्रशासन उत्तरकाशी के द्वारा लंबे समय से कूड़ा निस्तारण को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है। प्रशासन ने यूं तो दो जगह कूड़ा डम्पिंग जोन के लिये भूमि चिन्हित की परन्तु स्थानीय विरोध के चलते प्रशासन को घुटने टेकने पड़े। हर तरफ से नाकामयाब साबित होने पर कूड़ा निस्तारण नगरपालिका उत्तरकाशी को शहर के बीच रामलीला मैदान में फिलहाल कूड़ा डम्प करना पड़ा। जो उत्तरकाशी के प्रसिद्ध माघ मेले के आयोजन में प्रशासन की गले की हड्डी बन गया। माघ मेले के दबाव में आनन फानन में ताँबाखाणी सुरंग के बाहर बंद पड़ी सड़क पर फिलहाल बैकल्पिक कूड़ा डंपिंग जॉन बनाया गया और जल्द ही कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन तलासी जाने पर यहां के कूड़े को शिफ्ट किया जाना था किन्तु आज 5 माह का समय बीत जाने पर भी जिला प्रशासन के द्वारा अभीतक जमीन तलाशने को लेकर कोई रुचि नही दिखाई वही दूसरी ओर कई जानकारों का मानना है कि नगरपालिका उत्तरकाशी में बिपक्ष की सरकार होने के कारण भाजपा सरकार के जिले में बैठे नुमाइंदे भी इस और कोई ध्यान नही दे रहे हैं जिसका खमियाज़ा उत्तरकाशी की आमजनता को भुगतना पड़ रहा है । वहीं गंगा विचार मंच के संयोजक लोकेंद्र बिष्ट ने भी सुरंग के पास से डंपिग जोन से गंगा नदी प्रदूषित होना स्वीकार किया और नमामि गंगे की बैठक में इस मुद्दे को रख चुके हैं। ऐसे में सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें