टकनोर और नाल्डकठूड पट्टी में मूसलाधार बारिस और ओलावृष्टि से क्षति हुई फसलों का मुआयना देने की मांग , दोपहर बाद कई दिनों से बारिश लगने का सिलसिला जारी
भटवाड़ी
खबर की वीडियो देखने के लिए ऊपर लिखी लिंक को क्लिक करे।
टकनोर और नाल्डकठूड पट्टी के कई हिस्सों में बीते शनिबार साम को हुई मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से इस क्षेत्र में रहने वाले किसानों की नगदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिसके लिए यहां के काश्तकारों की तरफ से ज्येष्ठ प्रमुख भटवाड़ी मनोज रावत ने प्रशासन ने यहां के किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
आपको बता दे बीते शनिवार साम को टकनोर और नाल्डकठूड पट्टियों के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि हुई जिस कारण यहां के किसानों की गेहू,मटर,आलू,सेब,नाशपती,आड़ू,खुमानी और राजमा की फसलों को काफी नुकशान हुआ है जिस कारण क्षेत्र के किसानों की आर्थिकी की कमर टूट गयी है
शनिबार सगम को एक से डेढ़ घण्टे तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण गांवों में कई लोगो के घरों में पानी घुस गया और घरों के आगे और पीछे भू-कटाव की स्थिति बन गयी है गांव में बारिश होते ही गांव में भय का माहौल पैदा हो रहा है और दोपहर के बाद इन क्षेत्रों में कई दिनों से बारिश लगने का सिलसिला जारी है जिसको देखकर
ज्येष्ठ प्रमुख भटवाड़ी ने शासन प्रशासन ने इस क्षेत्र में दौरा कर नुकसान हुई फसलों का आकलन कर बर्बाद हुई फसल का उचित मुआवजा देने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें