उपला टकनोर के ग्राम प्रधानो ने ब्लाक प्रमुख बिनीता रावत से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात की

उत्तरकाशी



उपला टकनोर आठ गांव के ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत को अपने क्षेत्र की बिभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात कर जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की।


आपको बता दे वृहस्पतिवार को उपला टकनोर क्षेत्र मुखवा,हर्षिल,बागोरी,धराली,झाला,पुराली,सुक्की,जसपुर के ग्राम प्रधानों का एक शिष्टमण्डल भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत से मिले और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा थाह सीघ्र निस्तारण की मांग की उपला टकनोर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने वन विभाग के द्वारा उनके वन क्षेत्र में भेड़ बकरियों पर जरान  चुगान को ले जाने पर लगाये गए अनावश्यक टेक्स से नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां के वनों पर यही के ग्रामीणों का हक हकूक है जो कि हमारे पूर्वजो से लेकर चला आ रहा है वन विभाग को तत्काल इसको हटा देना चाहिए इस सम्वन्ध में ब्लॉक पमुख बिनीता रावत ने डीएफओ संदीप कुमार से उपला टकनोरर के लोगो की उक्त समस्या के सम्वन्ध में दूरभाष से बात की तो डीएफओ ने बताया कि उनको सरकार के द्वारा गाइडलाइन दी गयी है वन विभाग उस पर काम कर रहा है गांव से 6 किमी ऊँचाई पर जाने के बाद ही टेक्स लिया जाएगा। श्रीमती रावत ने ग्राम प्रधानों को अस्वस्थ किया  कि वे इस सम्वन्ध में वन मंत्री उत्तराखंड तथा मुख्यमंत्री उत्तराखंड से इस सम्वन्ध में वार्ता करेंगी । उपला टकनोर क्षेत्र में सुक्की झाला,पुराली आदि गांवों में नेटवर्क समस्या के बारे में बताया ग्राम प्रधानों ने बताया कि सुक्खी में लगा जिओ का टावर काम नही कर रहा है जिस कारण लोग देश दुनिया से कटे हुए है जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसको जल्दी चालू करने की मांग की है ब्लॉक प्रमुख ने ग्राम प्रधानों को भरोषा दिलाया कि वे जल्द ही जिओ के अधिकारियों से वार्ता कर इस टावर को चालू करवाएंगी।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार