उत्तरकाशी में 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव ,आइसुलेशन वार्ड में पहले से ही भर्ती है ये युवक

उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय के आइसुलेशन वार्ड में भर्ती में 23 वर्षीय युवक की आज जांच सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जो कि पहले से ही स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन के तौर पर आइसुलेशन वार्ड में रखा गया था


बाररूम से मिली जानकारी के अनुसार आज 38 सेम्पल जांच के लिए ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल भेजे गए । आज तिथि तक कुल 369 लोगो के सेम्पल जांच हेतु भेजे गए जिनमे से 329 की रिपोर्ट नेगेटिब आई है। पूर्व में जो कोरोना पॉजिटिव था उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिब आई है। अभी जनपद में 38 लोगो की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोरोना पॉजिटिव 23 वर्षीय युवक का चिकित्सको की विशेष टीम की देख रेख में इलाज शुरू कर दिया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार