उत्तरकाशी में 6 नए मामले आने से कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या हुई 20

उत्तरकाशी



उत्तरकाशी जिले में 6 अन्य लोगो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें कम होती नजर नही आ रही है आज 6 नए ताजा संक्रमित जो कि 4 निसमोर, 1 दिलशौड और 1 कुरोली मुस्टिकसौड के बताए जा रहे हैं जिनको पहले से ही आइसुलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और इनका कोरोना इलाज शुरू कर दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार