अनोखी पहल : क्वारन्टीन प्रवासियों को 14 दिन पूरे होने पर डोल दमाऊ के साथ सम्मान सहित उनके घर पहुचाया।
उत्तरकाशी
खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे।
विकासखण्ड भटवाड़ी के ओंगी गांव में ग्राम प्रधान,आशा कार्यकर्ती,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई जिसमे उनके द्वारा बाहर से आये प्रवासियों को जो 14 दिन तक विद्यालय में क्वारन्टीन का समय पूरा होने के पश्चात डोल दमाऊ के साथ उनके घरों तक छोड़ा और उनसे अपील की जिस तरह 14 दिनों तक उनके द्वारा क्वारन्टीन सेन्टर मे नियमो का पालन किया है उसी तरह 7 दिन तक सर्वलांस के दौरान भी उसी तरह नियम का पालन करेंगे ग्राम प्रधान पार्वती रमोला ने क्वारन्टीन सेन्टर में एक भी दिन क्वारन्टीन सेन्टर में क्वारन्टीन लोगो के हेल्थ परीक्षण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के न आने से नाराजगी व्यक्त की और जिला प्रशासन से क्वारन्टीन सेन्टर में और अधिक व्यवस्था देने की मांग की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें