गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग थिरांग के पास घण्टो से बंद , मार्ग खोलने में जुटा बीआरओ
उत्तरकाशी
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग तहसील मुख्यालय भटवाड़ी से 6 किमी गंगोत्री की तरफ थिरांग के पास सुबह से चट्टान दरकने से बन्द हो रखा है जिससे उपला टकनोर के कई गांवों का तहसील मुख्यालय से सम्पर्क टूट रखा है बीआरओ राष्ट्रीय राज मार्ग को खोलने में जुटा हुआ है समाचार लिखे जाने तक मार्ग नही खुल पाया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें