गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग थिरांग के पास घण्टो से बंद , मार्ग खोलने में जुटा बीआरओ

उत्तरकाशी



गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग तहसील मुख्यालय भटवाड़ी से 6 किमी गंगोत्री की तरफ थिरांग   के पास सुबह से  चट्टान दरकने से बन्द हो रखा है जिससे उपला टकनोर के कई गांवों का तहसील मुख्यालय से सम्पर्क टूट रखा है बीआरओ राष्ट्रीय राज मार्ग को खोलने में जुटा हुआ है  समाचार लिखे जाने तक मार्ग नही खुल पाया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार