सादगी के साथ मनाया जाएगा सरनोल गांव का रेणुका मेला

उत्तरकाशी


नोगांव विकासखण्ड के सरनोल गांव में मनाया जाने वाला मेला सादगी से मनाया जाएगा उक्त जानकारी ड्सरेणुका मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह राणा ने दी। ताकि भारत सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन किया जा सके।


आपको बतादे नोगांव ब्लॉक में पड़ने वाले सरनोल गांव में 4 और 5 जून को मनाए जाने वाले रेणुका मेले को मेला समिति ने पूर्व की तरह नही बल्कि सादगी से मनाने का निर्णय लिया है पूर्व के वर्षों में भगवती रेणुका के इस मेले में आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोगो का हुजूम उमड़ता रहा और इस वर्ष भी ऐसी ही उम्मीद लगाई जा रही थी  इस वर्ष वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण केवल औपचारिक मात्र की रश्म पूरी की जाएगी ताकि लोकडाउन का सही से पालन हो सके  ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी चिरंजीव सेमवाल ने बताया है कि ट्रस्ट के द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मेले को मनाने के लिए अनुमति मांगी है और मेले में सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन करने का भरोषा दिलाया है ओर कहा कि गांव के सभी ग्रामीण लोकडाउन के सभी नियमो का पालन कर पूजा अर्चना करेंगे उन्होंने बताया कि जिस पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी के द्वारा उपजिलाधिकारी बड़कोट को निर्देशित किया जा चुका है कि 4 और 5 जून को पुलिस प्रशासन को मेले में तैनात रहने को के आदेश करे ताकि लोकडाउन का कड़ाई से पालन हो सके। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार