सरकार का चारधाम यात्रा खोलने का निर्णय गलत : सूरतराम नौटियाल

उत्तरकाशी


https://youtu.be/WLzFUQbp


 8 जून के बाद चारधाम यात्रा खोले जाने के निर्णय पर क्या बोले पूर्व चारधाम उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल ऊपर लिखी लिंक को क्लिक करे।



आने वाली आठ जुलाई से सरकार लोकडाउन में कुछ डील देने के मूड में लग रही है जिसमें उत्तराखंड की चारधाम यात्रा भी शामिल है जिसको  लेकर पूर्व में उत्तराखंड सरकार में चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष रहे  सूरतराम नौटियाल ने गलत बताया है। उनका कहना है कि उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है और सामाजिक दूरी बनाए रखना इसका एक मात्र विकल्प है इसके कारण भारत ने इस महामारी पर काफी हदतक काबु पा रखा है। और यात्रा खुलने से उत्तराखंड में  लोगो मे जयदा संक्रमण फैलने  से इनकार नही किया जा सकता है क्यो कि यात्रा खुलने से उत्तराखंड में हजारों की संख्या में लोगो की आवाजाही होगी और पहाड़ी क्षेत्रों में अस्पतालों की स्थिति भी कोई बेहतर नही है जो कि उत्तराखंड में संक्रमण जयदा फैलने की स्थिति में सम्भाल  सके। उन्होंने बताया कि हालांकि चारधाम यात्रा खुलने से उत्तराखंड की अर्थ ब्यवस्था सुरेगी किन्तु इस समय यात्रा खोले जाने का निर्णय सही नही होगा उत्तराखंड की अर्थ ब्यवस्था को जो नुकशान हुआ है सरकार उसके लिए सक्षम है और राजकोष से इसको पूरा कर सकती है।   


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार